पानीपत
पानीपत कोर्ट परिसर में स्माइल फाउंडेशन सोसाइटी द्वारा एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रीक्ट एंड सेशन जज सुरेश कुमार, सी जे एम महेंद्र सिंह, डी एल एस ए, सी जे एम मीनू , अंतोदय ऑफिसर जैपन हुड्डा जी,बार प्रधान अमित कादियान उपस्थित रहे। अतिथियों ने इस सामुदायिक सेवा कार्यक्रम की सराहना की और इसे समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। मुख्य अतिथि डॉ. सुरेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा, “रक्तदान एक महान सेवा है जो अनगिनत जीवन बचाने में सहायक है। हम सभी को समाज के प्रति इस जिम्मेदारी को समझते हुए आगे आना चाहिए।” महेंद्र सिंह ने भी कहा, “ऐसे कार्यक्रमों से समाज में एकता और सेवा का संदेश जाता है। युवाओं को इस दिशा में प्रेरित होना चाहिए। सी जे एम मीनू ने कहा कि इस ब्लड डोनेशन कैंप का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त उपलब्ध कराना और लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया, जिससे स्थानीय अस्पतालों में रक्त की कमी को पूरा करने में मदद मिलेगी।
अन्तोदय ऑफिसर जयपन हुड्डा ने सोसाइटी के कार्यों की सराहना की और कहा कि रेगुलर ब्लड डोनेट करने से स्टोर्ड आयरन लेवल कम होता है, जिससे हार्ट अटैक का खतरा भी कम हो जाता है बार के प्रधान अमित कादियान ने कहा कि आमतौर पर जब एक यूनिट रक्तदान करते हैं तो शरीर पर उसका कोई विशेष प्रभाव नहीं होता और न ही कमजोरी नहीं आती है। एक बार में एक यूनिट (लगभग 300-350 मिली.) रक्त दिया जा सकता है। मानव शरीर में इतनी क्षमता होती है कि अगर एक यूनिट रक्तदान कर रहे हैं तो अगले दो-तीन दिनों में बैन मैरो उसकी भरपाई करना शुरू कर देता है। स्माइल फाउंडेशन की अध्यक्ष सुनीता सिवाय ने कहा कि अक्सर कहा जाता है कि अगर खून देकर किसी की जान बच सकती है तो यह मानवता के लिए सबसे बड़ी सेवा होती है। इंसान के खून को लेकर अभी तक जितने भी शोध हुए हैं, उसमें इसका कोई विकल्प नहीं खोजा जा सका है। जरूरत पड़ने पर हमेशा इंसान को इंसान के ही खून की जरूरत होती है। इस अवसर पर विपुल धीमान,राहुल कुमार, विनय, रिंकु शाह, सुनील कपूर,रजत,बबीता कादियान,प्रमोद शर्मा, दयानंद आदि का सहयोग रहा।