करनाल में पुलिस व लॉरेंस गैंग के गुर्गों में मुठभेड़, 2 बदमाशों को लगी गोली

Spread the love

करनाल

इंद्री में पुलिस और लॉरेंस गैंग के दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को टांग में गोली लगी है और दो पुलिस कर्मचारियों की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोलियां लगी। गनीमत रही कि पुलिसकर्मियों को कोई हताहत नहीं हुई। मुठभेड़ की घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई। मौके पर डीएसपी सोनू नरवाल और एफएसएल की टीम पहुंच गई। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, लॉरेंस गैंग के दो शूटर्स इंद्री में पश्चिमी यमुना नहर के पास बाइक छीनने का प्रयास कर रहे थे। शायद बाइक छीनने के बाद किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे। पुलिस बदमाशों की तलाश में थी, क्योंकि इन बदमाशों ने 4 दिन पहले इंद्री में फिरौती की डिमांड करते हुए एक घर के बाहर फायरिंग की थी। कैथल में भी इन्हीं बदमाशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। इसके अलावा बुटाना थाना क्षेत्र से बाइक लूटी था। STF करनाल को दोनों गुर्गों के इंद्री नहर पर होने की सूचना मिली। जिसके बाद एसटीएफ और सीआइए-1 की टीम नहर पर पहुंच गई। बदमाशों के पास हथियार थे और उन्होंने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने के लिए भी कहा, लेकिन उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस की तरफ से भी फायरिंग हुई। जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी है। दोनों को मौके पर ही दबोच लिया गया। पुलिस ने दोनों को अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद डीएसपी सोनू नरवाल और एसटीएफ इंचार्ज दीपेंद्र राणा मौके पर पहुंच गए। एफएसएल की टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा किए। दोनों बदमाश लॉरेंस गैंग के कुख्यात गैंगस्टर भानू राणा से जुड़े हुए बताए जा रहे है। जिनकी उम्र 20-22 साल के बीच है। एक बदमाश का नाम साहिल है, जो शाहाबाद का रहने वाला है और दूसरा सुमित है, जो कैथल के नैना गांव का रहने वाला है। इन दोनों ने बुटाना थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक बाइक को छीनने की भी वारदात को अंजाम दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *