करनाल
बसताड़ा टोल प्लाजा पर गुंडों ने हिमाचल के एक व्यक्ति पर हमला कर दिया और मारपीट की। पीड़ित एक किसान है और हिमाचल में सेब की खेती करता है। वह बीती रात अपनी पिकअप गाड़ी में हिमाचल के कुल्लू से दिल्ली की मंडी में सेब लेकर जा रहा था और कुरूक्षेत्र से ही गुंडो ने अपनी गाड़ी उसकी कार के पीछे लगा ली। बसताड़ा टोल प्लाजा पर उसे रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी और उसकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए। किसी तरह से पीड़ित ने अपनी जान बचाई और मामले की शिकायत पुलिस को की। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसआई धर्मेन्द्र ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लिया और टोल टैक्स पर मौजूद कर्मियों से पूछताछ की। पुलिस ने टोल टैक्स पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच की। पुलिस मुताबिक फुटेज में सामने आया कि कुछ 7-8 युवक शशी चंद शर्मा की पिकअप गाड़ी को रोकते हैं और उनके साथ मारपीट करते हैं। हालांकि फुटेज में अंगूठी छीनने की कोई घटना नहीं दिखाई दी।