पानीपत
थाना शहर पुलिस टीम ने दुकान व अन्य स्थानों से मोबाइल फोन चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सूरज निवासी राजीव कॉलोनी के रूप में हुई। थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर राजबीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को मंगलवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म का एक युवक सनौली रोड पर दुर्गा मार्केट के पास मोबाइल फोन बेचने की फिराक में घूम रहा है। फोन चोरी का होने की संभावना है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान सूरज पुत्र रामफल निवासी राजीव कॉलोनी के रूप में बताई। मोबाइल फोन बारे पूछताछ करने पर आरोपी बहाने बाजी करने लगा। गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त मोबाइल 31 अगस्त को आर्य टैक्सटाइल की दुकान से चोरी करने बारे स्वीकारा। मोबाइल चोरी की उक्त वारदात बारे थाना शहर में मंजू पुत्री सुरेंद्र निवासी देशराज कॉलोनी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। इंस्पेक्टर राजबीर सिंह ने बताया कि आरोपी टैक्सटाइल की दुकान में सामान देखने के बहाने घुसा। मौका मिलते ही दुकान से मोबाइल फोन चुरा लिया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त वारदात के अतिरिक्त दो अन्य स्थानों से मोबाइल फोन चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में खुलासा हुआ आरोपी नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए आरोपी ने एकाएक कर मोबाइल चोरी की उक्त वारदातों का अंजाम दिया। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया वह शराब ठेके के आस पास नशे की हालत में मिलने वाले लोगों के मोबाइल फोन चोरी करता था।
इंस्पेक्टर राजबीर सिंह ने बताया कि आरोपी के कब्जे से चोरी के 3 मोबाइल फोन बरामद कर इनमे से 2 मोबाइल फोन के मालिक की पहचान न होने पर 106 बीएनएसएस के तहत कब्जा पुलिस में लेकर मंगलवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से आरोपी को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।