नारनौल
नारनौल से 12वीं कक्षा की एक छात्रा स्कूल बस से उतरने के बाद स्कूल ड्रेस पहने हुए ही एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में बैठकर फरार हो गई। छात्रा के परिजनों को इसका पता चला तो वे मौके पर पहुंचे और छानबीन की। छात्रा का सुराग न मिलने पर परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। छात्रा गांव में एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में स्विफ्ट डिजायर कार में बैठकर जाती दिखाई दे रही है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। नारनौल सदर थाना में दी शिकायत में गांव सलूनी निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि गत दिवस उसकी बेटी घर से स्कूल में पढ़ने के लिए गई थी। वह एक निजी स्कूल में कक्षा 12वीं की छात्रा है। पढ़ाई के बाद स्कूल की छुट्टी हुई तो वह स्कूल की बस में बैठकर दोपहर करीब ढाई बजे अपने गांव सलूनी पहुंची। वह स्कूल ड्रेस पहने हुए थी। इसके बाद बेटी घर नहीं पहुंची। व्यक्ति ने बताया कि उसने बेटी के बारे में पता किया तो उनको जानकारी मिली कि बेटी स्कूल बस से गांव पहुंची थी। इसके बाद वह स्कूल बस से उतरने के बाद एक परचून की दुकान के सामने पहुंची तो एक स्विफ्ट डिजायर कार में सवार युवक ने अपनी कार रोकी और उसकी बेटी को कार में बैठा कर ले गया। इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी। लड़की के पिता ने बताया कि उसने व परिवार के अन्य सदस्यों ने उसकी तलाश की, लेकिन बेटी का कहीं सुराग नहीं लगा। इसके बाद उन्होंने अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने थाना सदर नारनौल में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस उस कार का पता लगा रही है, जिसमें बैठ कर लड़की फरार हुई है। बेटी की सुरक्षा को लेकर परिवार भी चिंतित है।