रोहतक : महिला को कैंटर ने कुचला, कई टुकड़ों में बिखरा शव, पति और मां गंभीर घायल

Spread the love

रोहतक

रोहतक के गांव रिटोली से होकर गुजरने वाले रोड पर एक महिला को कैंटर ने कुचल दिया। जिसके कारण युवती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में महिला के पति व मां को भी गंभीर चोटें आई है। हादसा इतना भयानक था कि एक्सीडेंट के बाद शव के टुकड़े दूर-दूर तक बिखर गए। वहीं एक्सीडेंट के बाद ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया। जिसका पता लगते ही ग्रामीण भी एकत्रित हो गए। वहीं सूचना पाकर शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। एक्सीडेंट के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर जाम भी लगा दिया। ग्रामीणों ने मांग की कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। मृतका की पहचान करीब 30 वर्षीय नीतल के रूप में है। जो गांव रिटोली की बेटी है और चरखी दादरी के गांव बिलौटा में विवाहित है। जानकारी के अनुसार वह मंगलवार को अपने पति व मां के साथ बाइक पर सवार होकर रिटोली से रोहतक जा रहे थे। इसी दौरान गांव के नजदीक पेट्रोल पंप से तेल डलवाकर जैसे ही चले तो तेज रफ्तार कैंटर ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में नीतल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मृतका के पति व मां को भी गंभीर चोटें आई है। जिन्हें उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। वहीं एक्सीडेंट की सूचना शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *