पानीपत
पानीपत में सिटी थाना में तैनात SI के बेटे से सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया। यहां परिचित ठगों ने उससे साढ़े 7 लाख रुपए की ठगी कर ली। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सब इंस्पेक्टर पिता तीन दिन पहले ही हरियाणा पुलिस से रिटायर्ड हुआ है। सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में आशीष ने बताया कि वह गांव अहिरमाजरा का रहने वाला है। उसके पिता प्रमोद सिटी थाना में SI थे, जोकि 31 अगस्त को रिटायर्ड हुए हैं। आशीष ने बताया कि वह स्नातक पास है। उसकी दोस्ती बबलू निवासी हरसिंहपुरा और सागर निवासी गांव भालसी के साथ हुई थी। बबलू ने उसे कहा कि उसकी पंचकूला में महेंद्र पूनिया के साथ दोस्ती है। वह हरियाणा में सरकारी नौकरी लगवा देते हैं। नौकरी लगवाने के नाम पर उन्होंने साढ़े 11 लाख रुपए की डिमांड की थी। एडवांस के तौर पर वह साढ़े 7 लाख रुपए उन्हें दे चुका था। रुपए लेने के बाद भी न ही उसने नौकरी लगवाई और न ही उसे कोई संतोषजनक जवाब दिया। कई बार रुपए मांगे तो उन्होंने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अगर पुलिस को शिकायत दी तो वे उसे जान से मार देंगे।