करनाल : बदमाशों ने घर पर किया पथराव, दुकान को लगाई आग, युवती ने लगाया गंभीर आरोप

Spread the love

करनाल

करनाल की मंगल कॉलोनी में रात के अंधेरे में बदमाशों ने एक मकान पर पथराव किया, फिर सामने ही परिवार की दुकान में आग लगा दी। परिवार ने बदमाशों पर संगीन आरोप लगाए है। घर की युवतियों को भी हमलावरों ने छेड़छाड़ कर घर से उठा ले जाने की धमकी दी। दुकान में आगजनी के कारण सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती आरती ने बताया कि, मेरे भाई रमन के साथ गाली गलौच किया गया था। जिसके चलते पूरी घटना को अंजाम दिया। आधी रात को मेरा परिवार घर के अंदर सो रहा था। देर रात घर के बाहर कुछ लड़कों ने पथराव शुरू कर दिया। जमकर ईंट बरसाई गई। हम शोर सुनकर बाहर आए तो हमलावरों ने जोर-जोर से गेट खड़काना शुरू कर दिया और धमकी दी कि बाहर नहीं आए तो तुम्हारी लड़की को तुम्हारे सामने उठाकर ले जाएंगे। इसके बाद हम घबरा गए और मेरी मम्मी ने अंदर से गेट अच्छी तरह बंद कर दिया। इतने में ही हमलावरों ने मेरी मम्मी के ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया। हमलावरों ने दीवार तोड़कर ईंटे बरसाई है। पीड़िता ने बताया है कि उसने कम से कम 10 बार पुलिस को कॉल की। उसके बाद मेरा भाई और मेरी मां थाने में कंप्लेंट करने के लिए गए और पुलिस ने कहा कि पहले अपनी लड़की को घर से लेकर आओ हम तब कंप्लेंट लिखेंगे। पुलिस वालों ने मेरे से शिकायत लिखवाई। पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान पुलिस वाले ने उसे कहा कि आरोपियों ने तो शराब पी हुई है तुमसे घर पर चुपचाप पड़ा नहीं जाता। पहले मैं तेरे बाप की रेहड़ी कर्ण गेट से हटवाऊंगा। उसके बाद मैं किसी चीज की कार्रवाई करूंगा। ​​​​​​​पीड़िता का आरोप है कि शिकायत देने के बाद हम घर लौट आए और उसके बाद भी पत्थरबाजी की गई। हमने पुलिस को कॉल किया और बताया कि पत्थरबाजी की जा रही है। पुलिस वालों का जवाब था कि तुम्हारे परिवार से चुपचाप पड़ा नहीं जाता। पीड़िता ने बताया कि इसी दौरान आरोपियों ने हमारे घर के सामने वाली हमारी दुकान में आग लगा दी। जिसमें हमारा सारा सामान जल गया। मेरी स्कूटी के साथ भी तोड़फोड़ की गई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि यहां पर दो दुकानें है और वहां पर युवक खड़े रहते हैं और जब भी मैं यहां से निकलती हूं तो मुझे कुत्ते की तरह पुच पुच करके बुलाते है और कहते है आजा गांजा ले ले। यहां दुकानों पर सरेआम गांजा बेचा जाता है। न तो यहां पर लड़कों की सुरक्षा है और न ही लड़कियों की। प्रशासन की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *