पानीपत
सीआईए टू पुलिस टीम ने चोरी के मोबाइल सहित आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी के 32 मोबाइल फोन बरामद हुए। सीआईए टू प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम को शनिवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली थी की काबड़ी रोड पर संदिग्ध किस्म का एक युवक मोबाइल फोन लेकर घूम रहा है। फोन चोरी का होने की संभावना है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान संजीव पुत्र रमेश निवासी कुलदीप नगर काबड़ी रोड के रूप में बताई। मोबाइल बारे पूछताछ करने पर आरोपी ने दीपक निवासी बतरा कॉलोनी से उक्त चोरीशुदा मोबाइल फोन कम कीमत पर खरीदने बारे स्वीकारा। पुलिस ने निशानदेही पर आरोपी दीपक को बतरा कॉलोनी से गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने 5 जून की रात सिवाह से पसीना रोड पर स्थित दीपक कॉलोनी में कमरे से 3 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, 1 कपड़ो से भरा बेग व 5500 रूपये कैश चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में तहसीन पुत्र नूरद्दीन निवासी आसारा बागपत यूपी हाल किरायेदार दीपक कॉलोनी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी दीपक ने दीपक कॉलोनी से चोरी किये मोबाइल फोन में से एक मोबाइल आरोपी संजीव को कम पैसे में और एक मोबाइल व लैपटॉप अज्ञात युवक को 15 हजार रूपये में बेचने बारे स्वीकारा। पुलिस टीम ने आरोपी संजीव व आरोपी दीपक के कब्जे से चोरीशुदा 2 मोबाइल फोन बरामद कर बतरा कॉलोनी में आरोपी दीपक के कमरे से चोरीशुदा 30 अन्य मोबाइल फोन बरामद किये। बरामद उक्त 30 चोरीशुदा मोबाइल फोन के मालिकों की पहचान न होने पर पुलिस ने मोबाइल फोन धारा 106 बीएनएसएस के तहत क्ब्जा पुलिस में लिये। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए आरोपी काफी समय से चोरी की वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय है। आरोपी कुछ महिने पहले ही जेल से बेल पर बाहर आया था। दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा 32 मोबाइल फोन बरामद कर रविवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में तहसीन पुत्र नूरद्दीन निवासी आसारा बागपत यूपी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह उसका दोस्त परवेज निवासी जागाहेडी मुजफ्फरनगर, जावेद निवासी राजपुर गढी व शहजाद निवासी करवाडा सिवाह से पसीना रोड पर स्थित दीपक कॉलोनी में किराये का कमरा लेकर रहते है। 5 जून की रात वे सभी छत पर सो रहे थे। सुबह उठकर देखा मेरा मोबाइल फोन व लैपटॉप, शहजाद का मोबाइल व कपड़ो से भरा बैग, परवेज का मोबाइल व 1500 रूपये और जावेद के 4 हजार रूपये व घड़ी नही मिली। अज्ञात चोर रात के समय कमरे में घूसकर उक्त सारा सामान चोरी कर ले गए। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में तहसीन की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।