आंध्र प्रदेश
प्रदेश में कृष्णा जिले के गुडीवाड़ा में इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्ल्स वॉशरूम में हिडन कैमरा मिला। गुरुवार शाम 7 बजे यह खबर सामने आते ही कॉलेज में हंगामा शुरू हो गया। कैमरे के जरिए छात्राओं के वीडियो रिकॉर्ड किए जा रहे थे। जिन्हें बाद में लीक करके कुछ छात्राओं को बेच दिया गया। पुलिस के मुताबिक लीक हुए फोटो-वीडियो की संख्या लगभग 300 है। इस मामले में पुलिस ने गुडीवाड़ा के गुडलावलेरु कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के बीटेक फाइनल ईयर के स्टूडेंट विजय कुमार को पकड़ा है। उसका फोन और लैपटॉप भी जब्त किया गया है।