विदेश भेजने के नाम पर युवक से 19 लाख 63 हजार 630 रूपये की ठगी करने मामले में आरोपी को पटियाला जेल से प्रोडक्शन वारंट लेकर आई पानीपत पुलिस

Spread the love

पानीपत

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना मतलौडा पुलिस की टीम गांव अटावला निवासी युवक से विदेश भेजने के नाम पर 19 लाख 63 हजार 630 रूपये की ठगी करने मामले में नामजद आरोपी मनीष सोनी निवासी सेक्टर 25 मौहाली पंजाब को बुधवार को पंजाब की पटियाला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर पानीपत लेकर आई। आरोपी धोखाधड़ी के अन्य मामले में पटियाला जेल में बंद था। उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  सतीश वत्स ने बताया कि पुलिस ने बुधवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के साथ ठगी की नगदी बरामद करने व गिरोह में शामिल इसके अन्य साथी आरोपियों बारे पता लगाएगी। उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अटावला गांव निवासी नरेंद्र उर्फ मोनू पुत्र राजसिंह ने शिकायत देकर बताया था कि उसने वर्ष 2019 में चंढीगढ में रहकर पढाई की थी। उसने एमएससी तक की पढाई की है। चंडीगढ में रहने के दौरान उसकी फ्लेट में रहने वाले मनीष सोनी निवासी सेक्टर 25 मोहाली पंजाब से मुलाकात हुई थी। मनीष 2022 में उससे मिलकर कहने लगा उसकी खुद की म्युजिक कंपनी है। वह विदेशों में गानों की सूटिंग के लिए आता जाता रहता है। वह काफी लड़कों को विदेश भेज चुका है। वह उसको भी अमेरिका भेज देगा। इसके लिए मनीष ने 25 लाख रूपये देने के लिए कहा। उसने मनीष पर विश्वास कर इसके लिए हां कर दी। मनीष को अपना पासपोर्ट व आधार कार्ड दे दिया। मई 2022 के फरवरी 2023 के बीच मनीष ने उससे कैश व अपने खाते में 5 लाख 41 हजार 600 रूपये ट्रांसफर करवा लिए। 25 फरवरी 2023 को मनीष ने फोन कर कहा कि तुम्हारा यूके का वीजा आया हुआ है। टिकट करवाने की बात बालेकर उससे और साढे 9 लाख रूपये ले लिए। 27 मार्च को टिकट करवा उसको युके भेज दिया। वहा जाने के बाद 3 लाख 47 हजार रूपये और अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। और 1 लाख 25 हजार रूपये अलग से खर्च करवा दिए। इसके बाद 2 अप्रैल 2023 को भारत की टिकट भेजकर वापिस बुला लिया। मनीष कहने लगा एक सप्ताह बाद दोबारा से विदेश भेज देगा। मनीष उसको यह बात कहकर दो महीने तक गुमराह करता रहा। आरोपी मनीष ना तो विदेश भेज रहा और ना ही उसके पैसे वापिस कर रहा। पैसे मागने पर आरोपी उसको जान से मारने की दे रहा है। आरोपी मनीष ने विदेश भेजने के नाम पर उससे धोखाधड़ी कर 19 लाख 63 हजार 630 रूपये की ठगी कर ली। थाना मतलौडा में नरेंद्र उर्फ मोनू की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *