पुलिस एनकाउंटर, 3 बदमाशों को गोली लगी, घेराबंदी देख की फायरिंग

Spread the love

बहादुरगढ़ 

बहादुरगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें दोनों तरफ से क्रॉस फायरिंग हुई। इसमें 3 बदमाशों को गोली लगी है। जिसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक यह बदमाश कुछ दिन पहले रोहतक में दिल्ली जल बोर्ड कर्मचारी को किडनैप कर उसकी हत्या करने के बाद फरार हुए थे। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने 3 अवैध पिस्टल भी बरामद किए हैं। मुठभेड़ में जख्मी हुए तीनों बदमाशों को पुलिस ने बहादुरगढ़ अस्पताल में भर्ती करा दिया है। उनके वार्ड के बाहर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। एसीपी क्राइम प्रदीप नैन भी एनकाउंटर की जगह पर पहुंचे हुए हैं।बहादुरगढ़ के एसीपी क्राइम प्रदीप नैन ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 दिन पहले दिल्ली जल बोर्ड का कर्मचरी दीपक मांझी परीक्षा देने के लिए रोहतक के सांपला में आया हुआ था। इसी दौरान बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया था। अपहरण के बाद बदमाशों ने दीपक के परिजनों से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। हालांकि परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी थी। जैसे ही बदमाश फिरौती लेने पहुंचे तो पुलिस ने घेराबंदी करके एक आरोपी को दबोच लिया। हालांकि इस दौरान तीन अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस की घेराबंदी देख तीनों बदमाशों ने दीपक मांझी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसकी लाश रोहतक के कारेर गांव के पास से गुजर रही माइनर में फेंक दी। जिसके बाद पुलिस ने पकड़े और फरार हुए सभी बदमाशों के खिलाफ अपहरण और हत्या का केस दर्ज कर लिया था। आज बुधवार सुबह करीब साढ़े बजे बहादुरगढ़ सीआईए-2 को सूचना मिली थी कि दिल्ली जल बोर्ड कर्मचारी की हत्या कर भागे तीनों बदमाश हथियारों के साथ बहादुरगढ़ से बराही रोड पर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस फौरन एक्शन में आई और बराही रोड़ पर ड्रेन के पास पुलिस ने तीनों अपराधियों की घेराबंदी कर दी। पुलिस को घेराबंदी करते हुए देख बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग की। जिसके बाद मुठभेड़ में तीनों बदमाशों के पैरों में गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। एसीपी क्राइम प्रदीप नैन के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान रोहद गांव निवासी सुनील, अंकित और दहकौरा गांव निवासी विकास के रूप में की गई है। तीनों आरोपियों का इलाज फिलहाल बहादुरगढ़ के ट्रामा सेंटर में हो रहा है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में बदमाश और भी कई वारदातों का खुलासा कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *