3 दिन बाद मिला नहर में डूबा युवक, फोन भी मिला रिसेट ​​​​​​​

Spread the love

जींद

नरवाना में कोचिंग सेंटर से नहर पर नहाने के लिए गए युवक का शव तीन दिन बाद 12 किलोमीटर दूर सुरबरा हेड पर बरामद हुआ है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि साजिश के तहत हत्या की गई। जांच अधिकारी इकबाल सिंह ने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए खानपुर पीजीआई भेज दिया है। जिसकी रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। गौरतलब है कि सोमवार को दोपहर में ढाकल गांव निवासी राहुल (22) घर से कोचिंग सेंटर पर आया था। यहां से कोचिंग के बाद राहुल भाखड़ा ब्रांच नहर पर ढाकल हेड पर पहुंच गया। दोपहर बाद परिजनों को सूचना मिली कि पैर फिसलने के कारण राहुल नहर में डूब गया है। नहर में सर्च अभियान चलाया गया लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने गोताखोर की मदद ली, तो ग्रामीणों ने भी अपने स्तर पर दो दिन तक लगातार प्रयास किए। राहुल का कुछ पता नहीं चल पाया। बुधवार को सुबह करीब 12 किलोमीटर दूर सुरबरा हेड पर राहुल का शव ऊपर आया तो इसकी सूचना पुलिस को मिली। परिजनों का कहना है कि राहुल के पैर में जूते, जुराब व पर्स मिला है। उसकी साजिश के तहत हत्या की गई है। सोमवार दोपहर को राहुल और उसके साथियों ने एक होटल पर पार्टी की थी। राहुल का फोन भी रिसेट किया गया है। परिजनों ने कहा कि जब तक राहुल के मामले में कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक वह अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए खानपुर मेडिकल भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *