गुरुग्राम
गुरुग्राम जिले में होटल के अंदर सिगरेट पीने से मना करने पर होटल मैनेजर पर गोली चला कर जानलेवा हमला का मामला सामने आया है। वारदात से पहले का सीसीटीवी भी सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना बादशाहपुर थाना क्षेत्र की है। सोहना रोड पर स्थित श्री राम ढाबा के मैनेजर ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात को कुछ व्यक्ति होटल पर खाना खाने आए और अंदर बैठकर सिगरेट पीने लगे। उन्हें जब सिगरेट पीने के लिए मना किया तो उन्होंने इसके साथ बहस की। इसी दौरान ही एक व्यक्ति ने गोली चलाई, जो दीवार में जा लगी। उसके बाद उस व्यक्ति ने होटल के बाहर हवाई फायरिंग की और अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से चले गए। कुछ ही समय बाद इसके मोबाइल पर फोन करके उन व्यक्तियों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान बसई निवासी गौरव,वजीरपुर निवासी अंकित, खांडसा गांव निवासी मोहित,शक्ति पार्क निवासी मयंक उर्फ मोनू,ओम नगर निवासी नितिन व रोहित के रूप में हुई है।