रोहतक
रोहतक के जींद बाईपास स्थित एक बैंक के वाहनों पर लोन देने वाले कार्यालय में बैठे युवकों पर फायरिंग का मामला सामने आया है। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। करीब 20 दिन पहले सड़क से वाहन हटाने को लेकर हुए झगड़े की रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रोहतक के किलोई गांव निवासी परमीत ने सिटी थाना पुलिस को शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि उसका जींद बाईपास पर लोन देने का कार्यालय है। पहले उसका शास्त्री नगर में कार्यालय था। 22 जुलाई को शास्त्री नगर निवासी योगेश उर्फ जॉनी नामक युवक का उसके मामा के लड़के टिटौली गांव निवासी मतीश के साथ झगड़ा हो गया था। झगड़े में राजीनामा हो गया था, जिसके बाद कार्यालय वहां से शिफ्ट हो गया था। उसने बताया कि 13 अगस्त को वह जींद बाईपास स्थित अपने ऑफिस में था। इसी दौरान उसके पास आरोपी योगेश का फोन आया। उसने फोन पर उसे जान से मारने की धमकी दी और गाली-गलौज की। उसके पास तीन-चार बार फोन आए। कुछ देर बाद आरोपी अपने एक साथी के साथ आया। उसने यहां आकर धमकी दी और हाथ में पकड़ी पिस्तौल से फायरिंग कर दी। फायरिंग में वह बाल-बाल बच गया। इसके बाद आरोपी ने नीचे खड़ी कार में तोड़फोड़ की और कार पर भी फायरिंग की। जब आरोपी ने फायरिंग की, उस समय परमीत के अलावा उसके दोस्त अंकुश, मनीष, योगेंद्र भी ऑफिस में मौजूद थे। आरोपी ने उन पर भी फायरिंग की। इस घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहां लगे सीसीटीवी में आरोपी भागते हुए कैद हो गया।