पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने 48 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को किया सम्मानित

Spread the love

पानीपत

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने सराहनीय व उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला के 48 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित किया। बुधवार को लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में कार्यक्रम का आयोजन सम्मानित किया यह सम्मान जनवरी से अगस्त माह तक चोरी, स्नेचिंग, हत्या, जानलेवा हमला, साइबर अपराध इत्यादी के मामलों में त्वरित व बेहतर कार्य करने व पीओ, बेल जम्पर (उद्घोषित अपराधियों) को पकड़ने व अपराधों पर नियंत्रण करने व शिकायतों का शत प्रतिशत समाधान करने व रिकार्ड का बेहतर तरिके से रख रखाव कर उच्च अधिकारियों को समय पर रिपोर्ट भेजने इत्यादी जैसे सराहनीय कार्य करने पर दिया गया। सम्मानित पुलिसकर्मियों में इंस्पेक्टर पद से लेकर सिपाही व एसपीओ पद के कर्मचारी शामिल हैं। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार, उप पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कादियान, उप पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार सैनी, उप पुलिस अधीक्षक राजबीर सिंह, उप पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार, उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स, उप पुलिस अधीक्षक जसवंत सिंह बांगड़ व सभी थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहें।पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस कानून व्यवस्था को बनाए रखने के साथ 24 घंटे आमजन की सहायता व जान माल की सुरक्षा के लिए मुस्तेद रहती है। अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को होसला अफजाई के लिए विभिन्न अवसरों पर सम्मानित भी करवाया जाता है। स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह में प्रत्येक विभाग से अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाता है। मुख्य समारोह में एक विभाग से तीन या चार कर्मचारियों का चयन कर सम्मानित किया जा सकता।अच्छा कार्य करने वाला पुलिस कर्मचारी इससे वंचित न रहे और उन सभी की हौसला अफजाई करने व दूसरों को प्रेरित करने के लिए उक्त सम्मान समारोह का आयोजन कर पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने इस अवसर पर सम्मानित होने वाले सभी पुलिसकर्मियों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि वे उम्मीद करते है कि भविष्य में भी इसी प्रकार सच्ची निष्ठा, ईमानदारी व कड़ी मेहनत से कार्य/ड्यूटी करते हुए पुलिस के प्रति आमजन का विश्वास बनाकर रखेगें। उन्होंने कहा कि सम्मान जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि होती है, जिसको पाने के लिए हमेशा संघर्षरत रहना होता है। उन्होंने कहा आगे भी इसी प्रकार कार्यक्रम आयोजित कर अच्छे कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। सभी अपनी ड्यूटी के प्रति सजग व ईमानदार रहें।

निम्न मामलों में बेहतर कार्य करने पर किया गया सम्मानित:
मतलौडा थाना क्षेत्र में युवक की पीट पीट कर हत्या करने की ब्लाइंड वारदात का महज 24 घंटे में पर्दाफास कर आरोपी को गिरफ्तार करने पर सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर महीपाल को सम्मानित किया गया। हत्या के मामले में 29 साल से फरार उद्धोषित आरोपी को बिहार से गिरफ्तार करने पर सीआईए वन के एएसआई कृपाल व मुख्य सिपाही जयकरण और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर चोरी व स्नैचिंग करने के आरोपियों को पकड़ने में मुख्य भूमिका निभाने पर एएसआई मंदीप, ईएएसआई बिजेंद्र, मुख्य सिपाही युधिष्ठिर, सिपाही अनिल, युगल, गोपाल को और हथियार के बल पर लूट करने वाले गिरोह को पकड़ने में मुख्य भूमिका निभाने पर मुख्य सिपाही अमित को सम्मानित किया। गोली मारकर जानलेवा हमला करने की ब्लाइंड वारदात का पर्दाफास कर आरोपियों को गिरफ्तार करने पर सीआईए टू प्रभारी संब इंस्पेक्टर संदीप को सम्मानित किया गया। हत्या के मामले में वांछित आरोपियों को व बच्चे का अपहरण करने का प्रयास करने के मामले में आरोपियों को पकड़ने पर मुख्य सिपाही रवि व सिपाही सचिन को सम्मानित किया। तीन साल पुराने हत्या मामले में दौबारा से सघंन जाच कर वारदात के साजिशकर्ता को सलाखों के पीछे भेजने पर सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक व मुख्य सिपाही ललीत को सम्मानित किया। (विनोद भराडा हत्याकांड) लूट व दुष्कर्म की ब्लाइंड वारदात का पर्दाफास कर आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने पर एएसआई बलिंदर, मुख्य सिपाही भारत, बैंक लूट के आरापियों को पकड़ने पर एएसआई राजबीर व मुख्य सिपाही रविंद्र को सम्मानित किया गया। साइबर फ्रॉड कर 19 लाख 78 हजार की ठगी करने मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने पर थाना साइबर क्राइम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय को सम्मानित किया। साइबर क्राइम के मामलों को सुलझाने में मुख्य भूमिका अदा करने पर थान के मुख्य सिपाही मंजीत, मुख्य सिपाही मोनिंद्र को भी सम्मानित किया। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने पर थाना किला के मुख्य सिपाही सुखराज, नशा मुक्त जागरूकता अभियान में मुख्य भूमिका अदा करने पर थाना चांदनी बाग के एएसआई जगपाल को भी सम्मानित किया। मादक पदार्थ व असला सप्लाइ करने वाले गिरोह के आरोपियों को पकड़ने पर एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर दीपक को सम्मानित किया। नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन पकड़ने पर टीम के मुख्य सिपाही सुरेंद्र को भी सम्मानित किया। हत्या व युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने मामले में उद्धोषित आरोपियों को गिरफ्तार करने पर पीओ स्टाफ के मुख्य सिपाही वीरेंद्र को सम्मानित किया। थाना के रिकार्ड साफ व सफाई को दुरूष्त रखने आमजन से अच्छा व्यवहार करने पर थाना समालखा के मुंशी इएचसी रामपाल, थाना इसराना के मुंशी मुख्य सिपाही अजय, थाना पुराना औद्योगिक के मुंशी मुख्य सिपाही संदीप को सम्मानित किया। फिडबैक सेल पर अच्छा कार्य करने पर महिला सिपाही रीना को भी सम्मानित किया। महिला विरूध अपराध के मामलों में अच्छा कार्य करने पर थाना सनौली की एएसआई गीता, स्कूल कॉलेज में छात्राओं को महिला विरूध अपराध के प्रति जागरूक करने व शहर में हॉट स्पॉट स्थान चिन्हित कर सुरक्षित माहोल प्रदान करने व महिला विरूध अपराध के मामलों में बेहतर कार्य करने पर महिला थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर आशा को सम्मानित किया किया। अनुसंधान का कार्य बेहतर करने पर थाना समालखा के मुख्य सिपाही बालेश व थाना बापौली के मुख्य सिपाही संदीप, थाना चांदनी बाग से मुख्य सिपाही विरेंद्र को सम्मानित किया। शिकायतों का समय पर निपटारा करने पर स्पेशल डिटेक्टिव युनिट एएसआई संदीप को सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक महोदय का प्रवाचक होने के साथ साथ उद्धोषित आरोपियों को पकड़वाने पर रीडर एएसआई सुभाष व शाखा में बेहतर कार्य करने पर सिपाही सन्नी को सम्मानित किया। उच्च अधिकारियों को समय पर रिपोर्ट भेजने व बेहतर कार्य करने पर स्टेनो मुख्य सिपाही राजबीर सिंह को सम्मानित किया। पेचिदा मामलों को विवेक से सुलझाने पर थाना समालखा चौकी इंचार्ज एएसआई वीरेंद्र व शिकायत शाखा में बेहतर कार्य करने पर इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुरेश, महिला मुख्य सिपाही मुकेश व सुरक्षा शाखा में बेहतर कार्य करने पर इचार्ज सब इंस्पेक्टर अंग्रेज सिंह को सम्मानित किया। अगवा युवती को तत्परता से कार्य कर बरामद करने पर ईआरवी 539 के ईएसआई मुकेश व ईएचसी सुरेश को सम्मानित किया। ड्राइवर ईएचसी कुलदीप व एसपीओ बलजीत को बेहतर कार्य करने पर सम्मानित किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *