आर्य कॉलेज में मेडिकल, नॉन मेडिकल व बीसीए के विद्यार्थियों के लिए हुआ ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

पानीपत

आर्य पीजी कॉलेज में मेडिकल, नॉन मेडिकल व बीसीए के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए ओ.पी. शिंगला सभागार में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता के साथ-साथ मेडिकल, नॉन मेडिकल व बीसीए के प्राध्यापकों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत में विद्यार्थियों को कॉलेज पर बनी डॉक्यूमेंटरी दिखाई गई। आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंगला ने अपने शुभ संदेश में से कहा कि विद्यार्थी कॉलेज में पढाई के साथ-साथ खेलों व सांस्कृतियों गतिविधियों में भी जरूर भाग लें और पुस्तकालय में जा कर हर रोज समाचार पत्र व पत्रिकाओं को भी अवश्य पढें। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में नए आए विद्यार्थी को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में अपना लक्ष्य जरूर निर्धारित करें और अपने लक्ष्य की तरफ पूर मेहनत के साथ आगे बढें। उन्होंने कहा कि मेडिकल, नॉन मेडिकल व बीसीए में विद्यार्थियों के लिए रोजगार की अपार संभावनाएं है बशर्ते विद्यार्थी अपने इन तीन वर्षों में पूरी मेहनत व लगन से अपनी कक्षाऐं लगाएं व अपनी पढाई को पूरा समय दें। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय और आनेवाला समय कंप्यूटर और एआई का ही है, सभी को कंप्यूटर की जानकरी होना जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा की विद्यार्थियों के लिए कॉलेज के ये तीन वर्ष बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। इस समय को विद्यार्थी अपने जीवन के यादगार पल बनाने की प्रयास करें। हमारे माता-पिता और प्राध्यापक हमेशा अपने बच्चों और विद्यार्थियों को आगे बढाने का काम करते हैं। हमें उनका सम्मान जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन चुनौतियों से भरा है जीवन में सुख-दुख, उतार-चढाव आते रहते हैं हमें किसी भी परिस्थिति में अपना मनोबल कम नहीं होने देना है, बल्कि चुनौतियों का डटकर सामना कर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढना है। डॉ. गुप्ता ने विद्यार्थियों से यह भी कहा कि वर्तमान में विद्यार्थियों को पुस्तकालय के साथ-साथ माबाईल का भी सदुपयोग करना चाहिए आज हम गुगल व विभिन्न प्रकार की मोबाईल ऐप से भी अपनी बहुत सारी जानकारियां बढा सकते हैं। अंत में उन्होंने कहा की आगामी कुछ दिनों में कॉलेज प्रांगण में प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन होगा इस आयोजन का उदेश्य यही रहता है की नये आए विद्यार्थियों के अंदर छिपी प्रतिभा को मंच पर लाकर उसका निखार करना इसलिए इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी प्रथम वर्ष के विद्यार्थी दिखाएं। अंत में उनहोंने बताया कि हरियाणा स्टेट कॉउसील ऑफ सांइस एंड टैक्नालॉजी द्वारा जिला स्तरीय प्रश्नोतरी व निंबध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन 28 अगस्त को किया जाएगा जिसके लिए स्क्रीनिंग द्वारा आर्य महाविद्यालय की दो टीमों का चयन किया गया है। डॉ. गुप्ता ने प्राणी शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. गीतांजली साहनी की पुस्तक एक्सपेरीमेंटल साइटोलॉजी का विमोचन करते हुए डॉ. गीतांजली को बधाई दी। वहीं कार्यक्रम में प्राणी शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. गीतांजली साहनी की पुस्तक एक्सपेरीमेंटल साइटोलॉजी का विमोचन प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता के करकमलो से किया गया। पुस्तक के विषय में डॉ. गीतांजली ने बताया कि इस पुस्तक के लिखने का ध्येय नई शिक्षा नीति के तहत मल्टी डिसीपल्नीरी कोर्स तहत मेडिकल,नॉन मेडिकल व कंप्यूटर सांईस के विद्यार्थी अपने ब्लड ग्रुप व ब्लड टैस्टिंग को खुद जान पाऐंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *