रोहतक जेल से निकले राम रहीम के काफिले के रास्ते में आई एसयूपी से मिला नशीला पदार्थ, पुलिस ने एक आरोपी को काबू किया

Spread the love

रोहतक

रोहतक जेल से निकलते समय राम रहीम के काफिले के रास्ते में एक संदिग्ध एसयूवी गाड़ी आ गई। हालांकि पुलिस ने आनन-फानन में गाड़ी को काफिले के रास्ते से हटवाया। जब जांच की गई तो उस गाड़ी से नशीला पदार्थ बरामद हुआ। मामले का पता लगते ही डीएसपी विरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी राजस्थान से नशीला पदार्थ लेकर आए थे। हालांकि अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है। साध्वी के यौन शोषण और कत्ल केस में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 21 दिन की फरलो मिल गई है। मंगलवार को सुबह राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल से बाहर आया। राम रहीम के काफीले को सुरक्षित निकालने के लिए पुलिस भी सुनारिया जेल के पास चौक पर तैनात थी। वहीं, ट्रैफिक भी रोका हुआ था, ताकि राम रहीम का काफिला ठीक से निकल जाए। इसी दौरान एक संदिग्ध एसयूवी गाड़ी वहां पर आई और बंद हो गई। राम रहीम के काफिले को आता देखकर पुलिस ने तुरंत पहले गाड़ी को रास्ते से हटवाया। बाद में उस गाड़ी को चेक किया तो उसमें नशीला पदार्थ डोडा मिला। इस गाड़ी में दो युवक सवार बताए जा रहे हैं। जिनमें से एक आरोपी भागने में कामयाब रहा। डीएसपी विरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान पुलिस को शक हुआ तो गाड़ी की तलाशी ली गई। इसमें नशीला पदार्थ बरामद हुआ है। सूचना पाकर वे भी मौके पर पहुंचे। गाड़ी से मिले कट्‌टों में डोडा बरामद हुआ है। पुलिस ने एक आरोपी को काबू किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी राजस्थान से डोडा लेकर आए हैं। पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *