पंचायत एवं सहकारिता मंत्री महिपाल ढांडा के नेतृत्व में पानीपत में निकली भव्य बाइक तिरंगा यात्रा

Spread the love

पानीपत

आज पानी में पंचायत एवं सहकारिता मंत्री महिपाल ढांडा के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा निकली गई जिसमें काफी भीड़ लोगों की देखने को मिली। लोगो में तिरंगा यात्रा को लेकर काफी उत्साह भी देखने को मिला। इस दौरान महिपाल ढांडा ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा एक लक्ष्य जो बरसो पहले लेने चाहिए था वो 60-70 साल बाद लिया गया पहले अपने झंडे को फहराना अपराध माना जाता था लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इसे बदल दिया अब कभी भी कोई भी अपने भारत देश का झंडा फहरा सकता है लेकिन झंडा मेला, फटा हुआ नहीं होना चाहिए और ना ही खराब हालत में होना चाहिए आप अपनी घर की छत पर झंडा लगा सकते हो, सम्मान के साथ तिरंगे झंडे को कही भी लहरा सकते हो। हिन्दुस्तान की शान तिरंगा झंडा हमारी पहचान है, 15 अगस्त और 26 जनवरी को स्कूल और विभिन्न स्थानों पर जिला प्रशासन और सरकार द्वारा कार्यक्रमों के बाद नेशनल अथॉरिटी के ऊपर फहराकर शाम को इसको उतार के लेते थे। हर नौजवान के अंदर यह भाव रहेगा कि हमारा देश का झंडा हमारी देश की शान है सैनिक जो सरहद पर खड़ा है जो भारत की सुरक्षा के लिए खून का कतरा कतरा जो बहाता है उससे जो प्रेरणा देता है उस समय वो देश का तिरंगा झंडा है। मेरे देश का नौजवान अपने देश के झंडे के साथ दुश्मन के दांत खट्टे करता है। भारत किसी भी क्षेत्र में भारत अपना परचम लहराता है तो अपना तिरंगा झंडा लहराता है। तिरंगे में पूरा देश बसता है। तिरंगे में हर धर्म और जाती है इसीलिए अपने देश के तिरंगा को लहराना हर भारतीय का सपना है। 11 से 15 अगस्त तक एक अभियान लिया है हर घर तिरंगा। पिछले दस साल में सबसे ज्यादा नेशनल फ्लैग फहराने में भारत पहले नंबर पर है। दुनिया के जितने भी लोग दूसरे देशों में बसे हुये है वो तिरंगा यात्रा से प्रेरित होकर सोशल मीडिया के द्वारा प्रेरित होते है । साथ ही उन्होंने कहा कुछ भी हो जाए देश के तिरंगे की रक्षा करनी है। इस दौरान महिपाल ढांडा ने बताया कि आज चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी हो गया है अब यही पर बैठूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *