गुरुग्राम
गुरुग्राम में देश का सबसे पहला सैटेलाइट टोल प्लाजा बनाने जा रहा है। ये बात पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर ने तब कही, जब उनसे दिल्ली जयपुर हाईवे के खेड़की दौला टोल को कब तक शिफ्ट करने का सवाल किया गया। उन्होंने कहा कि जहां तक टोल प्लाजा का सवाल है, वह ये तो नही कह सकते, कब तक शिफ्ट होगा, लेकिन इसको शिफ्ट करने का प्रोग्राम बन रहा है और ये टोल प्लाजा यहां से पच गांव जा रहा है।लेकिन जब तक टोल शिफ्ट नही होता, इतने नितिन गड़करी यहां सैटेलाइट टोल प्लाजा बनाने की योजना खेड़की दौला टोल से शुरू करने की सोच रहे है। दरअसल पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर विधानसभा चुनावों की तैयारी में लगे है। वह प्रदेश की सबसे बड़ी सीट बादशाहपुर विधानसभा पर अपनी दावेदारी ठोक रहे है। ऐसे में उनके जनसंपर्क अभियान भी लगातार जारी है।गांवों से ले कर सोसाइटियों तक वह अपनी विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच जा रहे है। इसी कड़ी में वह अपनी बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र की सेक्टर 83 स्थित सोसाइटी एमआर पाम गार्डन में पहुंचे, जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। जहा एक तरफ राव नरबीर ने सोसाइटी वासियों से वोट की अपील की, तो वही सोसाइटी वासियों ने राव नरबीर को अपनी समस्या से भी अवगत करवाया। सोसाइटी वासियों का कहना है कि बिल्ड़रों ने सोसायटियां तो बना दी, लेकिन उनमें आवागमन के लिए सड़कों का निर्माण नही किया। जिसके चलते इन सोसायटियों में रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई सोसायटियां तो ऐसी है, जिनमें आवागमन के लिए 2 कदम का ही रास्ता छोड़ा गया है। जबकि सोसायटियों में आवागमन के लिए 24 मीटर की सड़क बनाई जानी चाहिए थी। राव नरबीर की मानें तो लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाना सरकार की पहली प्राथमिकता रहती है। जिस पर प्रदेश की भाजपा सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है। बादशाहपुर विधानसभा में आने वाली सभी सोसायटियों में आवागमन की बेहतर सुविधा हो। इसके लिए प्रपोजल तैयार कर मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा। जिससे सोसायटियों में रहने वाले लोगों को 24 मीटर रोड की सुविधा मिल सके और आवागमन में कोई परेशानी न उठानी पडे। तीन पीढ़ियों से कर रहे अहीरवाल की सेवाराव नरबीर सिंह की माने तो उनका परिवार तीन पीढ़ियों से अहीरवाल की सेवा कर रहा है। वह 41 साल से राजनीति कर रहे हैं। इस दौरान अहीरवाल का विकास उनकी प्राथमिकता रहा है। वह तीन बार विधायक बने और उनकी खुशकिस्मती रही कि तीनों बार मंत्री बनने का सौभाग्य मिला। 2014 में भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर बादशाहपुर के लोगों ने उन्हें विधायक चुना। 2019 तक तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के भरोसे के चलते उन्होंने न केवल अहीरवाल अपितु प्रदेशभर में विकास कार्य कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी।