विजय जैन का अंसल C ब्लॉक में जनसंपर्क अभियान में हुआ स्वागत

Spread the love

पानीपत

आज भाई विजय जैन का अंसल c ब्लॉक में जनसंपर्क अभियान में ज़ोरदार स्वागत किया गया। काफ़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए जिनमे शहर के कई उद्योगपति शामिल हुए । और लोगो ने विश्वास दिलाया कि उन्हे अंसल से भरपूर जनसमर्थन मिलेगा और कहा कि अगर कांग्रेस से विजय जैन को टिकट मिलता है तो उनको पानीपत ग्रामीण क्षेत्र से विजयी बनाने में हर तरह से सहयोग किया जाएगा। विजय जैन ने अंसल के लोगो को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस की सरकार आते ही अंसल को नगर निगम में शामिल कराया जायेगा और हर घर को सरकारी बिजली कनेक्शन दिया जाएगा जिसे से अंसल की बिजली , सडक़ और सफ़ सफ़ाई का समाधान स्थाई रूप से हो जायेगा जैन ने कहा है कि 11 तारीख दिन रविवार को आर्य पीजी कॉलेज जीटी रोड पर हरियाणा के व्यापारियों का एक विशाल सम्मेलन पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में होगा ,आपसे प्रार्थना है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच करके कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं और प्रोग्राम को सफल बनाएं। जिस में सभी व्यापारी चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड़ा के समक्ष अपनी सभी समस्याओं से अवगत कराएँगे. इस मोके पर जगदीश जैन,आशीष राठी, योगेश बंसल,बॉबी जैन,गौरव कपूर, ,नीरज जैन ,सतीश सुखीजा ,मास्टर अर्जुन ,मनीष नगपाल,रमेश मित्तल जी,दीपक जैन, खैराती लाल क़पूर,ओमबीर त्यागी ,अशोक अरोड़ा ,सुनील बजाजजी,संजय राजपूत,जीतेन्द्र वत्स ,परदीप गोस्वामी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *