पानीपत
भारत के संसदीय कार्य मंत्री ने राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार को विद्युत मंत्रालय भारत सरकार की हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में नामांकित किया है। राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें विद्युत मंत्रालय भारत सरकार की हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में नामांकित किया गया है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के साथ-साथ संसदीय कार्य मंत्री और विद्युत मंत्रालय भारत सरकार का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें सदस्य के रूप में नामांकित किया गया है। वे हिंदी के प्रचार– प्रसार के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है और हम सभी को इसको आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करने चाहिए।