पानीपत
हरियाणा के विकास पंचायत एवं सहकारिता मंत्री महिपाल ढांडा ने अंसल सुशांत मे स्थित निजी होटल मे विभिन औद्योगिक एवं व्यापारिक संगठनों के सम्मेलन में चर्चा कर उनकी लंबित मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। मंत्री ने कहा कि आज उद्योग चलाना चुनौती भरा कार्य है। इस जटिल कार्य में अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मंत्री ने कहा कि उनकी समस्याओं व मांगों को लेकर लगातार वो उनके साथ खड़े हैं ।उनकी मांगों को पूरा करवाने को लेकर प्रयास करते रहेंगे। मंत्री ने व्यापारिक औद्योगिक संगठनों की अनेक मांगो पर चर्चा की इनमे मुख्य रूप से अग्निशमन वाहन की इण्डस्ट्री के पास व्यवस्था करने, सीईटीपी प्लांट लगाने ,व्यापारिक कार्यों मै सब्सिडी इण्डस्ट्री का दोबारा फ्री जोन बनाने टैक्सटाईल पार्क, स्पेशल इकॉनोमिक जोन ,बिजली का लाईन लोस इण्डस्ट्री पर न डालना परमुख है। विकास पंचायत सहकारिता मंत्री ने व्यापारिक संगठनों के साथ विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि राज्य व केंद्र सरकार ने उद्योग और व्यापार से जुड़े हर समस्याओं के समाधान को लेकर बीते दस सालों में अभूतपूर्व प्रयास किए हैं। मंत्री ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र को खुशहाल बनाने को लेकर सरकार प्रयासरत है। भविष्य में भी उनके समृद्धि को लेकर कार्य किए जाएंगे। जो समस्याए बची है उनका समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा। इस मौके पर भगवान अग्रवाल, ललित गोयल,विनोद धमीजा मुकेश बंसल नवीन बंसल पुनीत जैन, राकेश जैन, भीम सचदेवा भीम सचदेवा ,राजीव जैन,कपूर,दिनेश बंसलआदि मौजूद रहे.