ट्रांसफॉर्मर पर काम करते हुए बिजली कर्मी की मौत

Spread the love

फतेहाबाद

फतेहाबाद के भूना में बिजली के 11 हजार वोल्टेज के ट्रांसफॉर्मर पर बिजली ठीक करते हुए कर्मचारी करंट की चपेट में आ गया। वह बुरी तरह से झुलस गया और उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भूना में दाखिल करवाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी अनुसार भूना में वार्ड 7 में रहने वाला बिट्टू कंबोज फिलहाल बिजली निगम में हरियाणा कौशल विकास निगम के तहत काम कर रहा था। शनिवार को उससे लाइनमैन बिना परमिट के ही ट्रांसफार्मर पर रिपेयरिंग कार्य करवा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही भूना पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। दर्दनाक हादसे की सूचना के बाद अस्पताल में लोगों की भीड़ लगी है। जानकारी के अनुसार फतेहाबाद रोड पर दुग्ध शीतकर्ण केंद्र के निकट 11000 वोल्टेज के ट्रांसफॉर्मर पर लाइनमैन राकेश कुमार अपने दो सहयोगी दिनेश कुमार व बिट्टू कंबोज के साथ रिपेयरिंग कार्य कर रहा था। राकेश कुमार व दिनेश कुमार ट्रांसफॉर्मर से नीचे थे, जबकि बिट्टू कंबोज ट्रांसफॉर्मर पर ही कार्य कर रहा था। इसी दौरान अचानक बिट्टू कंबोज करंट का झटका लगा और धड़ाम से नीचे आ गिरा। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। लाइनमैन राकेश कुमार व दिनेश कुमार उसे अन्य लोगों की सहायता से भूना के सरकारी अस्पताल में ले आए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *