गुरुग्राम
गुरुग्राम के सोहना में सब्जी मंडी में स्थित चाय की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लग जाने के कारण दुकान के अंदर सो रही बुजुर्ग महिला की जिंदा जलने के कारण मौत हो गई। बुजुर्ग महिला काफी समय से दुकान में चाय बनाने का काम करती थी। मामले की भनक बातें ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची। जिन्होंने आग पर काबू पाया। लेकिन इस भीषण आग में बुजुर्ग महिला की जलकर मौत हो गई। जिसके शव को सोहना पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया व सोहना पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। मृतक महिला की पहचान कस्तूरी देवी (75) वर्ष के रूप में हुई है। सोहना की सब्जी मंडी में मंडी में शनिवार अल सुबह 1 बजे जब सब्जी लेकर आ रहे किसानों ने दुकान में आग की लपटे देखकर पुलिस को सूचना दी। लोगों ने बताया कि जब वह सब्जी उतार रहे थे। इस दौरान सिलेंडर फटने की आवाज आई। उन्होंने देखा तो दुकान से आग की लपटें निकल रही थी। जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड में पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने 1 घंटे में आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड सुपरवाइजर जयवीर भड़ाना ने बताया कि मृतक महिला कस्तूरी देवी काफी समय से दुकान में चाय बनाने का काम करती थी। अभी कुछ समय पहले उसके हड्डी टूट गई थी। जिससे वह खाट पर थी। परिजनों ने बताया कि बीती रात दुकान में आग लग गई। आग के कारणों का खुलासा नहीं हो सका। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।