पानीपत
ईडी की कार्रवाई का सामना कर रहे पानीपत के समालखा के कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छोकर ने गांव बापौली में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने कहा है कि काफी दिनों से उन पर ईडी की जो कार्रवाई चल रही है उसके चलते वह कार्यकर्ताओं को पूरा समय नहीं दे पा रहे थे। अब वे हलके की हर गांव में जाएंगे और जो समस्याएं होंगी, उन्हें तो दूर करेंगे ही साथ में 24 घंटे हलके की जनता के पास रहकर उन्हें साथ रखेंगे। धर्म सिंह छोकर ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ता भी एकजुट रहें और कांग्रेस पार्टी की नीतियों का भी प्रचार प्रसार करें। जिस तरह लोकसभा चुनाव में हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी 5-5 सीटें बराबर रही है, इससे पता चलता है कि अब आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का होगा। समालखा हलके में फिर से जनता के आशीर्वाद से विधायक बनकर सेवा करेंगे। विधायक ने कहा है कि अब उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। वे हलके में पूर्ण रूप से आ चुके हैं और जनता की आवाज बनकर हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे। विपक्ष के कुछ नेता जो गलत प्रचार कर रहे हैं, कि ईडी की कार्रवाई से वह हलके में नहीं आएंगे, इस पर उन्होंने कहा है कि किसी की बात पर कोई गौर ना करें। इस तरह की अफवाह चलती रहती है। वह हलके मे विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयारी में हैं और फिर से कांग्रेस पार्टी यहां से जीतेगी। विधायक धर्म सिंह छोकर ने आसपास के गांवों में लोगों को भी अब विधानसभा चुनाव के लिए आगे आने का आह्वान किया है। छोकर ने कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी मौजूदा सरकार की जनविरोधी नीतियों से दुखी है.
3 बेटियों की मां ने किया सुसाइड, विधवा को गांव के 3 व्यक्ति कर रहे थे परेशान