पानीपत
डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि जिले में 11 से 14 अगस्त तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी और 11 व 14 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा जिसमें सभी विभाग सक्रियता से कार्य करेंगे। 15 अगस्त के दिन गांवों में स्थित 47 अमृत सरोवरों पर ध्वजा रोहण व पौधारोपण होगा। उन्होंने बताया कि तिरंगा यात्रा के लिए विभिन्न विभागों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि 11 अगस्त को नगर निगम,पंचायत विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग,12 अगस्त को शिक्षा विभाग और सभी आईटीआई,13 को खेल विभाग,14 को पुलिस विभाग तिरंगा यात्रा निकलेगा। उन्होंने आह्वान किया कि जन भागीदारी से चलने वाले इस अभियान में हर वर्गआगे आए। डीसी ने बताया कि जिले में पूरे उत्साहपूर्ण तरीके से हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने पूरे जिला वासियों से राष्ट्रिता की भावना को आत्मसात करते हुए अपने घरों पर तिरंगा लगते हुए अभियान में सहभागी बनने का आह्वान किया।
कार लूट गिरोह के चार बदमाशों को दिल्ली रोहिणी कोर्ट से राहदारी रिमांड पर लेकर आई थाना समालखा पुलिस