पानीपत
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक समालखा नरेंद कादियान की अध्यक्षता में जिला पुलिस के अधिकारियों ने आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यूपी पुलिस के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को थाना बापौली में इंटर स्टेट बैठक का आयोजन किया । जिसमे चुनाव के दौरान आपसी समन्वय स्थापित कर सनौली यमुना बार्डर, सहित हरियाणा व यूपी के यमुना नदी से सटे क्षेत्र में अलर्ट रहने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में थाना बापौली प्रभारी इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन, थाना सनौली प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार, थाना समालखा प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज, डीएसपी रिडर एएसआई राजीव व यूपी की तरफ उप पुलिस अधीक्षक कैराना अमरदीप मौर्य, थाना कैराना प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र, थाना झिंझाना प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह व थाना छपरौली प्रभारी सब इंस्पेक्टर दविंदर पाल मौजूद रहें। उप पुलिस अधीक्षक समालखा नरेंद कादियान ने बैठक में कहा कि दोनों प्रदेशों के अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों के बीच आपसी तालमेल करके कार्य करना है ताकि बार्डर के जरिये प्रतिबंधित सामग्री का आदान प्रदान न हो सके। सनौली हरियाणा यूपी बार्डर पर सीसीटीवी कैमरे पहले ही लगाये गये है। हरियाणा विधान सभा चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद यमुना नदी के किनारे पर पुलिस टीम और अधिक सक्रिय रूप से गश्त व चैकिंग अभियान चलाएगी। ड्रोन कैमरे से भी आसपास के क्षेत्र में निगरानी रखी जाएगी ताकि कोई भी असामाजिक तत्व यमुना नदी के बीच से शराब व अन्य प्रतिबंधित सामग्री की सप्लाई न कर सके। इस दौरान पीओ, बेल जंपर व मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची का आदान प्रदान किया गया। साथ ही यूपी की तरफ यमुना नदी के साथ लगते गांव में और अधिक गश्त व पेट्रोलिग की व्यवस्था करने पर चर्चा हुई। सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखी जाएगी।