पानीपत
राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लेन चेंज ड्राइविंग के नियमों की उंल्लघना करने वाले भारी वाहन चालकों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चला, 310 वाहनों के किए चालान पुलिस महानिरीक्षक ट्रैफिक हाइवे करनाल हरदीप सिंह दून के निर्देशानुसार व पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतू व आम नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वीरवार को विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान लेन चेंज नियमों का उंल्लघन करते पाए गए 310 भारी वाहनों के चालान किये गए। अभियान के तहत जिला यातायात पुलिस द्वारा जिला में दिल्ली, चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर टोल प्लाजा के पास, पुलिस लाइन के पास, मन्नत ढ़ाबा व सिंग एंड स्विंग होटल के पास एक साथ वाहनों की चेकिंग के लिए विशेष टीमें तैनात की गई थी। बाबरपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर वेदपाल ने बताया कि हाइवे पर प्राय देखने में आता है कि अधिकतर दुर्घटनाएं गलत लेन पर चलने वाले भारी वाहनों की वजह से होती है। भारी वाहन अपनी लेन छोड़कर दूसरी लेन में चल रहे है। नियमों को ना मानने की वजह से हादसें हो रहे है। उन्होंने कहा कि चालक भारी व गति प्रतिबंधित वाहनों को अपनी निर्धारित गति सीमा व बाई लेन में चलाएं। यदि कोई भी वाहन चालक मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के भाग 5 के अन्तर्गत निर्धारित गति सीमा व बाई लेन में ना चलकर नियम की उल्लघंना करता है तो उसका चालान किया जाएगा। सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इंस्पेक्टर वेदपाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा इसी क्रम में भारी वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने व पालना सुनिश्चित करवाने हेतु ट्रांस्पोर्टरों के साथ युनियनों में गोष्ठी का आयोजन कर ड्राइवरों को जागरूक भी किया जा रहा है।