पानीपत
गढ सरनाई गांव में बाइक से घर लोट रहे करनाल के हरि सिंहपुरा गांव निवासी युवक पर पिस्तौल से 15 रौंद फायरिंग कर जानलेवा हमले की वारदात को अंजाम देने मामले में फरार चल रहे नौवें आरोपी को सीआईए टू पुलिस ने मंगलवार को अलुपुर गांव से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सावन निवासी अलुपुर के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी सब इंस्पेटर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह करीब 4 साल से गांव पूंडरी में अपने मामा के पास रह रहा है। वर्ष 2022 में हरिसिंहपुरा गांव निवासी उसके नाबालिग दोस्त वीरेन की गांव हरिसिंहपुरा निवासी शुभम ने हत्या कर दी थी। वीरेन की हत्या का बदला लेने के लिए उसने व मामा के लड़के सक्षम ने अमेरिका में रह रहे पूडरी निवासी बिंद्र बाक्सर से बात की। बिंद्र बाक्सर ने करनाल के गौंदर निवासी लक्ष्य को शुभम की हत्या की सुपारी दे दी। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया 25 जून को वारदात को अंजाम देने से पहले उसने व सक्षम ने बाइक पर सवार होकर शुभम की रेकी की और लक्ष्य ने अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर पिस्तौल से गोली चलाकर जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी सावन के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर पूछताछ के बाद बुधवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके आठ आरोपी लक्ष्य व निखिल निवासी गौंदर करनाल, अंकित निवासी भगवानपुर सहारनपुर यूपी, मोहित व गौरव निवासी गौंदर, विजय निवासी सगा करनाल, आदित्य उर्फ मन्नू निवासी मिर्जापुर सहारनपुर यूपी व वारदात में प्रयुक्त अवैध हथियार सप्लायर विशांत उर्फ काला निवासी सनौली के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 2 अवैध देसी पिस्तौल व 2 बाइक बरामद कर पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा जा चुका है।
यह है मामला
थाना सेक्टर 13/17 में सुमन पत्नी बिजेंद्र निवासी हरिसिंहपुरा करनाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसके बड़े बेट शुभम के हाथ से करीब 3 साल पहले झगड़े में गांव के वीरेंद्र पुत्र शीलू की मौत हो गई थी। मामले में शुभम जेल से जमानत पर आया हुआ है। 25 जून को शुभम लाईसेंस बनवाने के लिए बाइक से घरौंडा गया था। शाम करीब 5रू40 बजे पूंडरी निवासी दोस्त अर्जुन को उसके गांव में छोड़कर बुलेट बाइक से घर लोट रहा था। गढ़सरनाई गांव की पंचायती जमीन टी प्वांट के पास पहुंचा तो शुभम पर अज्ञात पांच छह बदमाशों ने पिस्तौल से गोली चला दी। शुभम को एक गोली बाजू व दूसरी कुल्हे पर लगी। गोली लगने के बाद शुभम वही पर गिर गया। आस पास के लोग शुभम को इलाज के लिए पानीपत सिविल अस्पताल लेकर गए। वीरेंद्र का चाचा व मां सीमा उन्हें धमकी देते थे की मौत का बदला मौत होगा शुभम को जिंदा नही छोड़ेंगे। उन्हें पूरा शक है कि शुभम पर मनोज व उसकी भाभी सीमा ने रंजीश रखते हुए हमला कराया है। थाना सेक्टर 13/17 में सुमन की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।