नशा तस्करी के 76 अभियोग दर्ज कर 121 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया

Spread the love

पानीपत

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पानीपत पुलिस नशा तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाए हुए है। इसके साथ ही माननीय न्यायालय में जिला न्यायावादी के सहयोग से मजबूत पैरवी कर नशा तस्करी के आरोपियों को सजा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। 1 जनवरी से 31 जुलाई तक 7 महीने के दौरान नशा तस्करी के 19 मामलों में 21 दोषियों को कारावास व जुर्माना राशि की सजा हुई। माननीय न्यायालय द्वारा इनमें 1 दोषी को 15 साल सजा व 1.50लाख रूपये जुर्माना, 4 दोषियों को 10-10 साल सजा व 1-1 लाख रूपये जुर्माना, एक दोषी को 7 साल सजा 50 हजार रूपये जुर्माना, 2 दोषियों को 5-5 साल सजा व 50-50 हजार रूपये जुर्माना, एक दोषी को 4 साल सजा व 40 हजार रूपये जुर्माना, 3 दोषियों को 3-3 साल सजा व 30-30 हजार रूपये जुर्माना, 3 दोषियों को 2-2 साल सजा व 20-20 हजार रूपये जुर्माना, 5 दोषियों को 6 माह की सजा व इनमें 2 दोषियों 10-10 हजार रूपये जुर्माना किया व एक दोषी को अंडरगोन की सजा की।

121 नशा तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल;
जिला पुलिस द्वारा इसके साथ ही 1 जनवरी से 31 जुलाई तक 7 महीने के दौरान मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 76 अभियोग दर्ज कर 121 नशा तस्करों को लाखों रूपये कीमत के मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया। जिनसे 210 किलो 307 ग्राम गांजा, 9 किलो 83ग्राम चरस, 8 किलो 322ग्राम अफीम, 57 किलो 870 ग्राम पोपी हस्क, 30 ग्राम हेरोइन, 180 ग्राम स्मैक, 5919 नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन व 102 अफीम के पौधें बरामद किये गए।

नशे के खात्मे के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आकर अहम योगदान देना होगा;
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि नशे के खात्मे के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आकर नशा मुक्त समाज की मुहिम में अपना अहम योगदान देना होगा। ताकि नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना की जा सके। नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस अलर्ट मोड पर है। जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों को काबू कर नशा तस्करी की चेन को तोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
आमजन से अपील की जा रही है कि उनके आस पास कोई भी व्यक्ति नशा बेचता है या नशे का सेवन करता है तो उसकी सूचना जिला पुलिस को दे। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। जिला पुलिस का यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

नशे के खिलाफ मुहिम में विशेष कार्य किये जा रहे है;
जिला पुलिस नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम में विभिन्न संगठनों का सहयोग लेकर कार्य कर रही है। जो लोग नशे की गर्त में है उनको चिन्हित कर इससे बाहर निकालने के लिए सिविल सर्जन के सहयोग से डी एडिक्शन में कार्यक्रम आयोजित करवाए जा रहे है। इसी के तहत सिविल अस्पताल के डी एडिक्शन सेंटर में जनवरी से जुलाई महीने तक 864 लोगों की काउंसिलिंग करवा कर नशे की लत को खत्म करने के लिए दवा दिलवाई गई है। इसके साथ ही गिरफ्तार नशा तस्करों की नशे की काली कमाई से अर्जित की गई प्रापर्टी को चिन्हित किया जा रहा है। संपति को अटेच करने की प्रक्रिया भी पुलिस द्वारा अमल में लाई जा रही है। इसी के साथ युवाओं को पढाई से साथ साथ खेलों के प्रति प्रोतसाहित किया जा रहा है। प्रत्येक गांव व कॉलोनियों में ग्राम प्रहरी नियुक्त किए गए है। जो गांव/कॉलोनी की प्रत्येक गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *