गुरुग्राम
नारनौल में डेढ़ दर्जन युवकों ने गुरुग्राम पुलिस के कर्मियों की धुनाई कर दी।। गुरुग्राम पुलिस यहां चोरी के एक मामले में गाड़ी को बरामद करने आयी थी। यहां पहुंचे दोनों ही पुलिसकर्मी सादी वर्दी में थे और एक निजी गाड़ी में आए थे। घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मारपीट में शिकायतकर्ता भी शामिल है। जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के सेक्टर 10 थाना में तैनात पुलिसकर्मी विकास और एक अन्य निजामपुर थाना अंतर्गत आने वाले गांव सरेली में आए थे। वे यहां चोरी की गाड़ी को रिकवर करने आए थे। दोनों ही पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में निजी गाड़ी में सवार होकर आए थे। गांव आने के बाद दोनों ने गाड़ी को पकड़ने के लिए छापेमारी की। इस दौरान वहां पर गाड़ी चोरी की शिकायत देने वाला राहुल नामक युवक भी मौजूद था। गुरुग्राम के पुलिसकर्मी विकास के अनुसार राहुल के साथ 15 से 16 लड़के थे। एक बार राहुल ने पुलिसकर्मियों को गाड़ी लाने के लिए बोला। इस पर वे आश्वस्त हो गए कि गाड़ी बरामद हो गई। लेकिन बाद में उन्होंने उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इसके कारण वे गंभीर रूप से घायल हो गए। वे किसी तरह जान बचाकर भागे। वहीं बदमाशों ने पुलिस कर्मियों की निजी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। इस बारे में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।