सोनीपत : कोरियर के सामान से भरी गाड़ी लूटी, ड्राइवर को हाथ-पांव-मुंह बांध कर खेतों में फेंका

Spread the love

सोनीपत

सोनीपत में एक ड्राइवर काे बंधक बना कर बदमाश उसकी आइसर केंटर गाड़ी लूट ले गए। गाड़ी में लाखों रुपए कीमत का कोरियर का सामान था, जो कि अंबाला से गुरुग्राम जा रहा था। बाद में ड्राइवर को हाथ-पांव- मुंह बांध कर खेतों में फेंक दिया गया। सुबह एक राहगीर ने उसका हाथ पांव खोला। इसके बाद उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने थाना राई में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। राई थाना पुलिस को दी शिकायत में ड्राइवर शाकिब हुसैन निवासी गांव डेरा बाबा मनसूह थाना जिला रियासी जम्मू ने बताया कि उसकी उम्र करीब 25 साल है। वह ETN कम्पनी की गाडी आइसर केंटर में ड्राइवर है। वह 3 साल से कंपनी में गाड़ी चला रहा है। बीती रात काे वह अंबाला से एक्सप्रेस 20 कम्पनी से कोरियर का सामान लोड करके बिलासपुर गुरुग्राम के लिए चला था। कम्पनी ने सामान लोड क डाले में अपनी सील लगा दी थी। उसने बताया कि रात करीब 9 बजे उसे गाडी चलाते वक्त नींद आने लगी। इसके बाद उसने अपनी गाडी को पानीपत से दिल्ली GT रोड पर राई के पास अशोका यूनिवर्सिटी के सामने गोल्डन ढाबा पर खड़ी की और वह गाडी में ही सो गया। उसने बताया कि रात को करीब 2 बजे उसकी गाड़ी की खिड़की खोलकर 4 लड़के अंदर घुस गए। उन्होंने अपने मुंह कपडे से ढ़के हुए थे। सभी के हाथ मे नुकीली चीज थी। वे उससे गाड़ी की चाबी मांगने लगे। ड्राइवर शाकिब ने बताया कि उसने चाबी देने से मना किया तो युवकों ने उसके साथ मारपीट करके उसका मोबाइल फोन और गाड़ी की चाबी छीन ली। गाड़ी में ही उसका मुंह बांध दिया। फिर इन चारों लड़कों ने आगे खड़ी एक सफेद रंग की कार में उसे जबरदस्ती डाल दिया। इस दौरान उसके हाथ पांव भी बांध दिए। इसके बाद वे उसे अपनी कार में बैठाकर चल पड़े। कुछ देर बाद उसकी गाड़ी आंखों से गायब हो गई। उसने बताया कि युवक रात को काफी समय तक उसे कार में डाले घुमाते रहे। इसके बाद उसे खेतों में छोड़ कर अपनी कार लेकर भाग गये। वह रात भर खेतों मे बंधा पड़ा रहा। सुबह होने पर उसने जोर जोर की आवाज लगाई। इसके बाद एक व्यक्ति उसके पास आकर उसके हाथ- पैर व मुंह खोला। वह उस समय गांव कुमासपुर के खेतों पड़ा था। उसने इसके बाद पुलिस को वारदात की सूचना दी। थाना राई के SI राजेश ने बताया कि ड्राइवर शाकिब हुसैन ने शिकायत दी है कि कुछ युवकों ने उसे बंधक बना कर उसकी आइसर गाड़ी लूट ली। पुलिस ने धारा 309(4), 310(2) BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *