करनाल
करनाल में सीएम फ्लाइंग की टीम ने श्रम विभाग में छापेमारी की, जिससे कार्यालय में हड़कंप मच गया। सीएम फ्लाइंग की टीम ने विभाग का रिकॉर्ड खंगाला और कर्मचारियों की हाजिरी चेक की। टीम ने यह भी देखा कि आज कार्यालय में कितने कर्मचारी मौजूद हैं और कितने अनुपस्थित हैं। अपने काम के लिए श्रम विभाग पहुंचे लोगों ने भी विभाग की कार्यप्रणाली की पोल खोली। कार्यालय में आने वाले लोगों ने भी टीम के साथ अपनी समस्याएं और अनुभव साझा किए। लोगों ने कहा कि हमें अपने काम के लिए बार-बार यहां चक्कर लगाने पड़ते हैं। यहां आने पर पता चलता है कि वेबसाइट काम नहीं कर रही है, जबकि वेबसाइट बाहर निजी दुकानों पर काम करती नजर आती है। अगर वेबसाइट काम करती है तो यहां एटीएम कार्ड काम नहीं करते, जबकि एटीएम बाहर दुकानों पर काम करते हैं। निर्माण कार्य करने वाले मजदूर अपनी दिहाड़ी मजदूरी छोड़कर कॉपी बनवाने के लिए कार्यालय आते हैं। गांव सग्गा के व्यक्ति रामचंद ने कहा कि हम यहां आकर टोकन तो ले लेते हैं, लेकिन हमारा नंबर नहीं आता। मेरे पास लेबर कोर्ट की कॉपी है। टोकन के बिना हम किसी अधिकारी से मिल भी नहीं सकते। अब कर्मचारी हमें जानबूझ कर चक्कर कटवा रहे हैं या नहीं, यह तो कर्मचारी ही जानें। करनाल के कलंदरी गेट की महिला रीता ने कहा कि साइट तीन घंटे बंद रहती है। हम सारा दिन यहां बैठते हैं और चले जाते हैं। हम कर्मचारियों से बात करके थक गए हैं, हम यहां बैठकर चले जाते हैं। गांव बांसा के व्यक्ति ने कहा कि हम चिनाई का काम करते हैं। सरकार लेबर को लाभ देती है, मैं यहां कॉपी बनवाने आया हूं, पहले यह लाभ बंद था, लेकिन अब चुनाव का समय है, योजना फिर से शुरू हो गई है। मैं अपनी परेशानी किससे कहूं, कोई सुनने वाला तो हो। लेबर डिपार्टमेंट की सहायक वेलफेयर ऑफिसर रजनी पसरीचा ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम फ्लाइंग की टीम रूटीन चेकिंग के तहत यहां आई हुई है। उन्होंने कहा कि एक क्लर्क आज कार्यालय में नहीं आया है और उसकी मेडिकल लीव दर्ज की गई है। पसरीचा ने यह भी कहा कि सीएम फ्लाइंग की टीम ने कार्यालय में आने वाले लोगों से बातचीत की और जानना चाहा कि क्या उनके काम समय पर हो रहे हैं या नहीं। CM फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर शेर सिंह ने बताया कि टीम द्वारा कार्यालय में रिकॉर्ड चेक किया जा रहा है। जांच के दौरान जो भी खामियां पाई जाती है। उसकी रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय भेजी जाएगी।