धोखाधड़ी कर फैक्टरी से लाखों रूपये का माल चोरी करने वाले मैनेजर सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

पानीपत

थाना माडल टाउन पुलिस ने जाटल रोड पर नहरों के पास स्थित बाथमेट व तौलिया फैक्टरी में धोखाधड़ी कर सामान चोरी करने वाले आरोपी फैक्टरी के मैनजर सहित तीन आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान राकेश राठी, अंकित राठी व अनिल निवासी मनाना के रूप में हुई। थाना माडल टाउन प्रभारी सब इंस्पेक्टर गौरव ने बताया कि पूछताछ में तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया वह फेक्टरी में काम करते हुए मिलकर करीब 8 महीने से सामान चोरी कर रहे थे। आरोपी चोरीशुदा सामान को समालखा में दुकान में रखकर ऑनलाइन बेच रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा 60 पेटी बाथमेट, 1 पेटी टॉवल व 1 लेपटॉप बरामद कर पूछताछ के बाद वीरवार को तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से आरोपी अनिल को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया व गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी राकेश व अंकित को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

यह है मामला
थाना माडल टाउन में गौतम विज पुत्र अनिल विज निवासी फ्रैंडस कॉलोनी माडल टाउन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी जाटल रोड पर नहर पुल के पास रोजेट के नाम से फैक्टरी है। फैक्टरी में डोरमेट बनते है और साथ ही तौलियें का काम भी होता है। वह यहा से माल तैयार कर बेचने के लिए गुरूग्राम में ई ट्रेर्ड मार्केटिंग प्रा लि0 को भेजते है। इस सारे काम को फैक्टरी का मैनेजर राकेश राठी निवासी मनाना करता है। मैनेजर राकेश राठी ने अपने साथी फैक्टरी के वर्कर अंकित राठी व ड्राइवर अंकित के साथ मिलकर साजिश रचकर गुरूग्राम जाने वाले सामान को चोरी कर समालखा में ऑफिसर कालोनी में दुकान में रख लिया। उसको सूचना मिली की मैनेजर राकेश राठी चोरी किये सामान को मिशो ऑनलाइन वेब साइट पर बेच रहा है। उसने मिशो पर ऑनलाइन आर्डर कर एक डोरमेट मंगवाया। इस पर सेलर का नाम राकेश एमवाई9के था और पता गली नंबर 3 नजदीक गीरा धर्मकाटा समालखा था। तीनों आरोपियों ने धोखाधड़ी कर उनका माल चोरी किया है। और ऑनलाइन व आफलाइन दोनों तरिको से बेचा है। थाना माडल टाउन में गौतम विज की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *