रोडवेज कर्मचारी गांव-गांव जाकर बांटेंगे हैप्पी कार्ड

Spread the love

जींद

मुनादी कराने के बाद भी लोग हैप्पी कार्ड लेने के लिए रोडवेज कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। ऐसे में अब रोडवेज विभाग गांव-गांव जाकर हैप्पी कार्ड का वितरण करेगा। इसके लिए रोडवेज कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। रोडवेज कर्मचारियों की चार टीमों का गठन किया गया है। एक टीम में छह सदस्य हैं।निदेशालय ने निर्देश दिए हैं कि महाप्रबंधक अपने स्तर पर हैप्पी कार्ड वितरण को बढ़ाने का प्रयास करें। कम से कम दो हजार हैप्पी कार्ड प्रतिदिन तथा उपकेंद्र स्तर पर 500 कार्ड प्रतिदिन वितरण करने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। अभी रोडवेज अधिकारियों ने लगभग 45 हजार हैप्पी कार्ड बांट चुके हैं।निदेशालय ने पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं कि संबंधित ग्राम सरपंच को फोन के माध्यम से पहले दिन सूचित करें। सरपंच से गांव में इस बारे में बार-बार मुनादी करवाने का अनुरोध करें। सरपंच के साथ विचार-विमर्श करके हैप्पी कार्ड वितरण के लिए जगह जैसे स्कूल, ग्राम सचिवालय, धर्मशाला या चौपाल का चयन भी कर लें। हैप्पी कार्ड वितरण करने वाली टीमों की व्यवस्था इस प्रकार की जाए कि देर शाम तक हैप्पी कार्य वितरित किए जा सकें। जो चालक या परिचालक गांव में रात्रि ठहराव पर जाते हैं, उन्हें निर्देशित करें कि वे अपने गांव के लोगों या लाभार्थियों को इस स्कीम के बारे में प्रेरित करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा हैप्पी कार्ड का रजिस्ट्रेशन व वितरण किया पर सके। वहीं यदि कोई लाभार्थी आगार में हैप्पी कार्ड प्राप्त करने के लिए आता है तथा उसके पास ओटीपी या रेफरेंस नंबर नहीं है तो भी आगार में उपलब्ध कंप्यूटर के जरिए उसकी मदद करें तथा ओटीपी जनरेट करते हुए उसे कार्ड वितरित करें।

NHM कर्मचारी की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवांए हुई बंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *