कॉल कर प्रेमी को बुलाया, मौत के घाट उतारा, सबूत मिटाकर हॉस्पिटल में रख आए डेडबॉडी

Spread the love

बाड़मेर

प्रेमिका ने कॉल कर बुलाया तो प्रेमी बस में सवार होकर प्रेमिका के गांव पहुंच गया। रात 1.30 घर में एंट्री की तो प्रेमिका के पूरे परिवार ने उसे घेर कर दबोच लिया। रातभर प्रेमी को टॉर्चर किया गया। पेशाब पिलाया गया। टॉर्चर से युवक की मौत हो गई तो डेडबॉडी हॉस्पिटल में पटक कर फरार हो गए। मंगलवार को प्रेमिका समेत 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.मामला बालोतरा जिले के सिणधरी थाना इलाके के गांव कोशलू का है। शनिवार सुबह 6.30 बजे पुलिस ने डेडबॉडी बरामद की थी। मंगलवार को मामले का खुलासा कर दिया गया। सिणधरी थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया- बाड़मेर की नागाणा जांगुओं की ढाणी ग्राम पंचायत के गांव मुकेनाणियों की ढाणी में रहने वाला मगाराम (25) प्रेमिका जेठी (20) के गांव कोशलू में ऑयल वेलपेड का काम यानी तेल के कुएं पर निगरानी का काम करता था। मगाराम और जेठी के बीच काफी समय से अफेयर चल रहा था। दोनों की फोन पर बातें होने लगीं। इस दौरान मगाराम जेठी के घर में भी घुस गया। परिजनों ने उसे एक-दो बार पकड़ लिया। समझाया और मगाराम के घरवालों को उलाहना देकर छोड़ दिया। इसके बाद भी मगाराम ने जेठी से मिलना बंद नहीं किया। जेठी के परिवार वालों ने घर में CCTV कैमरे लगवा दिए।

पानीपत : नवविवाहिता ने किया सुसाइड, 7 महीने पहले भाग कर की थी शादी

पुलिस के मुताबिक- शुक्रवार शाम 6 बजे जेठी ने मगाराम को फोन किया और रात में घर आने को कहा। मगाराम अपने गांव मुकेनाणियों की ढाणी में था। यहां से कोशलू की दूरी करीब 70 किलोमीटर है। उसने घरवालों को बताया कि वह ऑयल वेलपेड के काम से जा रहा है। वह शाम को गांव से बस पकड़ कर रात तक प्रेमिका के गांव कोशलू पहुंच गया। इसके बाद देर रात 1 बजे के करीब वह जेठी के घर में घुसा। इस दौरान लड़की के परिजनों ने मगाराम को पकड़कर बंधक बना लिया। आरोप है कि जेठी के परिवार के 10-12 सदस्यों ने मगाराम को तार, लाठी-डंडों से बुरी तरह मारा-पीटा। यह आरोप भी है कि उसे पेशाब पिलाया गया। कई घंटे मारपीट के दौरान जब मगाराम ने दम तोड़ दिया तो आरोपी डेडबॉडी को सिणधरी हॉस्पिटल ले गए और बॉडी वहीं छोड़कर फरार हो गए। इस संबंध में मगाराम के चाचा खरथाराम ने शनिवार को सिणधरी थाने में जेठी समेत 9 लोगों के खिलाफ मर्डर का मामला दर्ज करवाया था। मगाराम के घर में माता-पिता और एक भाई है। पुलिस के मुताबिक- शनिवार सुबह 6.30 बजे सूचना मिली थी कि कुछ लोग कोशलू गांव में एक युवक को पीट रहे हैं। पुलिस कोशलू गांव पहुंची, घटनास्थल का मौका मुआयना किया तो वहां किसी संघर्ष, मारपीट या खून के सबूत नहीं मिले। आरोपियों ने सबूत मिटा दिए थे। यह पता चला कि युवक को पिकअप में रखकर सिणधरी हॉस्पिटल ले जाया गया है। थाने से एक टीम सिणधरी हॉस्पिटल पहुंची। वहां से पता चला कि डेडबॉडी को यहां छोड़कर आरोपी भाग गए हैं। इसी क्लू के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने आरोपियों की तलाश की। सिणधरी पुलिस ने प्रेमिका जेठी (20), उसकी मां चूनी देवी (40), पिता चौथाराम (45) पुत्र रूपाराम, ताजाराम (32) पुत्र मेघाराम, खेराजराम (26) पुत्र रेखाराम, मानाराम (45) पुत्र हिमताराम को गिरफ्तार कर लिया। सभी लोग सिणधरी थाना इलाके के सड़ा झुंड गांव के रहने वाले हैं। बाकी 3 आरोपियों की तलाश की जा रही है। एसपी कुंदन कंवरिया के निर्देशन में एएसपी धर्मेद्र कुमार यादव, सिवाना डीएसपी नीरज शर्मा, बायतु डीएसपी गुमानाराम, बायतु और सिवाना के थानाधिकारी मौके पर पहुंचे। डीएसपी व साइबर टीम को भी बुलाया गया। एफएसएल टीम, एमओबी टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *