पानीपत
थाना मतलौडा की उरलाना चौकी पुलिस ने कुराना गांव में युवक पर पिस्तौल से जानलेवा हमला करने के आरोपी को शनिवार देर शाम मिली गुप्त सूचना दबिश देकर अहर चौक से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मुकेश उर्फ सांडा पुत्र जिले सिंह निवासी कुराना के रूप में हुई। उरलाना चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर बंसीलाल ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने जानलेवा हमला करने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया उसने राजेन्द्र के साथ खेत के नहरी पानी को लेकर हुई कहासुनी की रंजिश रखते हुए उक्त वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक व देसी पिस्तौल बरामद कर रविवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
यह है मामला
थाना मतलौडा की उरलाना चौकी में राजेंद्र पुत्र हवासिंह निवासी कुराना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। उसके खेत के साथ गांव निवासी सुभाष के खेत लगते है। उसका सुभाष के साथ नहरी पानी को लेकर विवाद चल रहा है। सुभाष के पास खेत में गांव निवासी मुकेश उर्फ सांडा पुत्र जिले सिंह काम करता है। 24 जुलाई को वह खेत में काम कर रहा था तभी मुकेश उर्फ सांडा वहा पर आया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसके सिर पर लोहे की वस्तु से चोट मारकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर बाइक सहित फरार हो गया।
इसके बाद आरोपी 25 जुलाई को बाइक पर सवार होकर उनके घर के बाहर आकर गाली गलौच करने लगा तो पड़ोसी ने भगा दिया। इसके कुछ देर बाद आरोपी दौबारा से उनके घर के सामने चौक पर आया और गाली गलौच करते हुए बाहर निकलने की धमकी दी। उन्होने छुपकर देखा आरोपी के हाथ में पिस्तौल थी। वह डर के मारे अंदर छुप गए। आरोपी ने पिस्तौल से फायर किये और जान से मारने की धमकी देकर बाइक सहित मौके से फरार हो गया। राजेन्द्र की शिकायत पर थाना मतलौडा में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।