पत्नी की गला काटकर हत्या, खून से सना हथियार ले पुलिस चौकी पहुंचा पति

Spread the love

सिरसा

 सिरसा के डबवाली के गांव रामपुरा बिश्नोईयां में बीती रात को एक युवक द्वारा अपनी पत्नी का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह रात को ही चौकी पहुंच कर और पुलिस को सरेंडर कर दिया। उसने यह कहा कि वह पत्नी की हत्या करके आया है, तो पुलिस कर्मचारी चौंक गए। आनन फानन में मौके पर टीम भेजी गई। वहां पर महिला का खून से लथपथ शव पड़ा था। उसका गला कटा हुआ था। पुलिस ने तेजधार हथियार बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार गांव रामपुरा बिश्नोईयां के रणजीत उर्फ बबलू का अपनी पत्नी ममता के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। बबलू ने गुस्से में घरेलू कलह के चलते लोहे की सब्बल से अपनी पत्नी ममता के सिर व गले पर वार किया। इससे ममता लहूलुहान अवस्था में घर में ही पड़ी रही। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। वहीं, घटना को अंजाम देने ने बाद रणजीत उर्फ बबलू गोरीवाला पुलिस चौकी पहुंच गया। उसके हाथ में खून से सना सब्बल भी था। उसने चौकी में पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। उसने हथियार के साथ पुलिस के आगे सरंडर कर दिया। रणजीत उर्फ बबलू ड्राइवर का कार्य करता था। उसने वाहन भी खरीदा था। रणजीत को वाहन की किस्तें भरने में काफी परेशानी आड़े आ रही थी। इसके चलते बबलू व उसकी पत्नी ममता में अक्सर कलह रहने लगी थी। इसी के चलते पत्नी ने उसे खरी खोटी सुनाई तो आरोप है कि बबलू ने गुस्से में आकर पत्नी ममता को मौत के घाट उतार दिया। मृतका ममता के दो बेटे हैं। इनमें से एक की उम्र 12 साल और दूसरा 5 साल का है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर रणजीत सिंह उर्फ बबलू को हिरासत में ले लिया है। वहीं, रविवार सुबह से ही पुलिस, फोरेंसिक व क्राइम टीमें वारदात स्थल का निरीक्षण कर रही हैं। ममता के शव को कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *