हरियाणा
हरियाणा के गैंगस्टर काला खैरमपुरिया के साथी रोहित को थाईलैंड से गिरफ्तार किया गया है। रोहित को थाईलैंड से बेंगलुरु एयरपोर्ट लाया गया। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद हरियाणा एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीम को सौंप दिया गया। रोहित ने 24 जून को हरियाणा के हिसार में महिंद्रा शोरूम के बाहर फायरिंग करने के लिए बदमाशों को हथियार मुहैया कराए थे। रोहित हिसार के बालसमंद गांव का रहने वाला है। 24 जून को वारदात के बाद रोहित थाईलैंड भाग गया था। एसटीएफ गुरुग्राम के डीएसपी प्रीतपाल ने बताया कि 24 जून को बाइक सवार 3 युवकों ने हिसार में महिंद्रा शोरूम पर अंधाधुंध फायरिंग की थी और विदेश में रह रहे काला खैरमपुरिया और हिमांशु भाऊ के नाम पर 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। पैसे न देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। इस संबंध में हिसार के सिटी थाने में मामला दर्ज किया गया। हिसार पुलिस और हरियाणा एसटीएफ ने जांच शुरू कर दी। वहीं हिसार एसटीएफ रोहित को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। रोहित और काला खैरपुरिया को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी। पता लगाया जाएगा कि उसने अपराधियों को ये हथियार कहां से और कब उपलब्ध कराए।