करंट से 14 कांवड़िये झुलसे, एक की मौत, हाईटेंशन तार से टकराया कैंटर

Spread the love

फरीदाबाद

 फरीदाबाद में 14 कांवड़िये हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि अन्य घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान नितिन(20) पुत्र आजाद के नाम से हुई है। हादसा जिले के तिगांव से सटे नवादा में डाक कांवड़ ले जाने की तैयारी के दौरान हुआ है। नितिन के पड़ोसी जयप्रकाश ने बताया कि गांव के लगभग 14 कांवड़िये आज शाम को डाक कावड़ लेने के लिए हरिद्वार जाने की तैयारी कर रहे थे। जिसके चलते उन्होंने एक कैंटर बुक किया था। कैंटर को कांवड़िये आज सुबह बल्लभगढ़ से डीजे लगवा कर उसे सजवा कर तिगांव आ रहे थे। जहां से उन्हें आज शाम को हरिद्वार निकलना था। जयप्रकाश ने बताया कि जैसे ही उनका कैंटर तिगांव के पास नवादा स्थित शिव कॉलेज के पास पहुंचा। इसी दौरान कैंटर ​​​​​​​11 हजार हाई वोल्टेज की बिजली के तार की चपेट में आ गया और उसके ऊपर बैठे लगभग 14 कांवरिया बुरी तरह झुलस गए। कई तो कैंटर से नीचे गिर गए। आनन फानन में सभी को तिगांव के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। लेकिन वहां पर नितिन की गंभीर हालत को देखते हुए उसे किसी बड़े अस्पताल में ले जाने के लिए डॉक्टरों ने उसके परिजनों से कहा। इसके बाद नितिन के परिजन उसे लेकर फरीदाबाद के निजी अस्पताल में पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया । जयप्रकाश के मुताबिक नितिन तीन भाई बहन थे, जिनमें से नितिन घर में सबसे छोटा था। वह पढ़ाई छोड़ चुका था और मजदूरी का काम करता था।​​​​​​​ उन्होंने कहा कि सभी कांवड़िए को आज हरिद्वार पहुंचना था और 2 तारीख को उन्हें वापस शिवरात्रि के दिन लौटना था। लेकिन आज निकलने से पहले ही यह हादसा हो गया। इस हादसे के बाद पूरे गांव में गम का माहौल है। जयप्रकाश ने बताया कि बिजली के तार काफी नीची थे। इसकी शिकायत गांव के सरपंच ने विभाग को की, लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के चलते इन तारों को ऊंचा नहीं किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *