पानीपत
प्रेस वार्ता में कांग्रेसी नेता सुरेश मित्तल ने कहा की आज पानीपत शहर की दयनीय स्थिति है. पानीपत के शहरी विधायक पर तंज कसते हुए कहा की 1500 करोड़ का शहरी विधायक एक बार जनता के सामने हिसाब दे शहर में करोड़ो रुपए के विकास कार्यों का ढोल बजवा रहे है. एक बार जनता के सामने 1500 करोड़ का हिसाब तो रखे,वही सुरेश मित्तल ने कहा की इस बार चुनाव आने दो जिस विश्वास से जनता इनको सत्ता में लेकर आई थी वैसे ही बाहर का रास्ता दिखाएगी वही सुरेश मित्तल ने दावा करते हुए कहा की इस बार बुल्ले शाह को टिकट मिलते ही इस बार हम दिखाएंगे की चुनाव कैसे लड़ा जाता है, में और मेरे साथी एक एक घर में से बुल्ले शाह को जीता कर मंत्री बनाने के काम करेंगे 2013 में सरदार भूपेंद्र सिंह पर भी तंज कसते हुए बोला की कभी इनेलो बीजेपी अब पता नही किस पार्टी में जाने की तैयारी कर रहे है अगर कांग्रेस में आएंगे तो स्वागत है उनका वही वरिंदर बुल्ले शाह ने प्रेस वार्ता में मॉडलटाऊन में बन रहे डिवाइडर के मुद्दे पर बोला की शहरी विधायक को जबरदाती लोगो को नही थोपना चाहिए. वही शहरी विधायक प्रमोद विज द्वारा अपने कार्यों के जगह जगह बोर्ड लगा कर दर्शाना की मेने बनवाया है.
वरिंदर बुल्ले शाह ने शहरी विधायक को नसीहत देते हुए कहा की जब आप अपने करवाए कामों के बोर्ड लगा कर दिखा रहे हो तो उसमे कितने लाखो करोड़ो का काम हुआ है वो भी लिख दो ताकि जनता सवाल न करे. वही इस मौके पर पूर्व पार्षद नरेंद्र सुरा व नीरज सिंगला (पूर्व मंडल अध्यक्ष बीजेपी) ने बोला बीजेपी के बड़े जनप्रतिनिधि या नेता मान समान करना नही जानते,विकास कार्यों के जुमले की दुकान है ये ,वही बीजेपी के नेताओ को आड़े हाथों लेते हुए बोले की जब जनता के काम ही नही होंगे तो ऐसी पार्टी में रह कर क्या फायदा इस मौके पर पूर्व पार्षद नरेंद्र सुरा, नीरज सिंगला(पूर्व बीजेपी मण्डल अध्यक्ष),राज मलिक, गंगा गुप्ता ,योगेंद्र , प्रमोद बंसल,अंकुर बंसल,महेंद्र जागलान ,सरदार बलजीत सिंह आदि लोग उपस्थित रहे.