हरियाणा में मिड-डे मील खाने से बच्चे बीमार, उल्टी के साथ चक्कर आया, कई बेहोश हुए

Spread the love

करनाल

करनाल के सरकारी स्कूल मिड-डे मील खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। खाना खाने के कुछ देर बाद ही बच्चों को उल्टियां होने लगीं। उन्हें पेट दर्द और चक्कर आने लगे। आनन-फानन में स्कूल के अन्य बच्चे उन्हें गांव के बस स्टैंड स्थित मेडिकल स्टोर पर ले गए। इसके बाद कुछ बच्चों ने अपने घर जाकर इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे। बच्चों की हालत गंभीर देख वे उन्हें पानीपत के नजदीकी सिविल अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों की हड़ताल के कारण एनएचएम के डॉक्टर आधे घंटे देरी से पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बच्चों को अस्पताल में भर्ती कर लिया। बताया जा रहा है कि फूड पॉइजनिंग हुई है।BEO रविंद्र कुमार ने कहा कि बच्चों की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है। पानीपत अस्पताल में जाकर बच्चों की सेहत की जानकारी ली जाएगी। कहां पर क्या कुछ कमी रही है, किसकी तरफ से लापरवाही बरती गई है? पूरे मामले की जांच की जाएगी। जिस भी तरह के तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुरूप आगामी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *