फरीदाबाद
फरीदाबाद के डबुआ थाना क्षेत्र में एक युवक में ऑफिस में घुसकर बिजली विभाग के एसडीओ और स्टाफ के साथ मारपीट की। युवक ने ऑफिस के शीशे भी तोड़ दिए। जवाहर कॉलोनी एसडीओ अंकित सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि वह अपने ऑफिस में बैठकर काम निपटा रह था। तभी एक उपभोक्ता ऑफिस में घुसा और उनके साथ मारपीट करने लगा। जब उनका स्टाफ बचाने के लिए आया तो उसके साथ भी मारपीट की। युवक ने गुस्से में आकर ऑफिस में शीशे भी तोड़ दिए। मारपीट करने वाले युवक का नाम निशिकांत है। वह जवाहर कॉलोनी में ही रहता है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।