पानीपत
पानीपत के बराना गांव में बेटे ने मां को लकड़ी काटने वाली इंजन मशीन से काट डाला। जिससे मां गंभीर रूप से घायल हो गई। मां को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। आरोपी बेटा पिछले कई दिनों से मकान के बंटवारे को लेकर विवाद और मारपीट कर रहा था। इसकी शिकायत पुलिस में की गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। सेक्टर 13-17 थाने में दी शिकायत में सलीम ने बताया कि वह बराना गांव का रहने वाला है। उसका छोटा भाई मौसमी है। वह अक्सर उससे बिना किसी बात के झगड़ा करता रहता है। वह उससे कहता है कि उसे अपनी मां राजकली को 30 लाख रुपये देने हैं। 23 जुलाई की रात करीब साढ़े नौ बजे मौसमी ने फिर झगड़ा किया। इस झगड़े में मौसमी और उसका बेटा असलम उर्फ मित्ता घर में घुस आए। यहां उन्होंने उसे जान से मारने की नीयत से लकड़ी काटने वाली इंजन मशीन से हमला कर दिया। मशीन से उसकी मां की कमर कट गई। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सलीम ने बताया कि उसका भाई हमेशा घर के बंटवारे को लेकर उससे झगड़ा करता रहता था।