हरियाणा में 8 हिरणों की मौत, श्मशान घाट में मिले शव

Spread the love

हिसार

हिसार से सटे हनुमानगढ़ जिले के भादरा कस्बे में रविवार को 8 हिरणों की मौत हो गई। हिरणों के शव भादरा के श्मशान घाट में मिले। पहली नजर में मामला संदिग्ध लग रहा है। हिरणों के शव बुरी हालत में मिलने से हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी ने जानबूझकर श्मशान घाट के अंदर चारदीवारी में शिकारी कुत्ते छोड़ दिए। वन विभाग और भादरा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वन विभाग की ओर से हिरणों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं इस घटना से बिश्नोई समाज आहत है। बिश्नोई समाज के नेता कुलदीप बिश्नोई ने इस मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात की है और मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। कुलदीप बिश्नोई का कहना है कि वह स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं और मामले का संज्ञान ले रहे हैं। इसके अलावा अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा ने जंगली जानवरों की हत्या को लेकर 25 जुलाई को मुक्ति धाम मुकाम पर एक बड़ी बैठक बुलाई है और सभी से बैठक में शामिल होने की अपील की है। भादरा का श्मशान घाट करीब 100 बीघा में फैला है। इसके चारों तरफ बाउंड्रीवाल है। इसमें मोर, खरगोश और हिरण रहते हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार रात दो कुत्ते दीवार फांदकर अंदर घुस आए या फिर उन्हें घुसाया गया। मृत हिरणों में 1 नर, 4 मादा और 3 उनके बच्चे शामिल हैं। श्मशान घाट के पीछे दीवार पर कोई फेंसिंग नहीं है। माना जा रहा है कि कुत्ते वहीं से घुसे। भादरा पुलिस जांच कर रही है कि ये कुत्ते शिकारियों के हैं या नहीं। बिश्नोई समाज के लोगों ने भादरा विधानसभा क्षेत्र में जंगली जानवरों (हिरण) की निर्मम हत्या की जांच की मांग की है। समाज के लोगों ने दुख जताते हुए कहा कि पुलिस और प्रशासन शिकारियों के दबाव में मामले को दबाना चाहता है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से अनुरोध है कि वे मामले का तुरंत संज्ञान लें और कार्रवाई सुनिश्चित करें, अन्यथा समाज आंदोलन से पीछे नहीं हटेगा। वहीं इस मामले में कुलदीप बिश्नोई ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि “किसी देश की महानता का तब पता चलता है कि वह वन्य जीवों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं। हाल ही में भादरा विधानसभा क्षेत्र में जो वन्य जीवों के साथ हुआ मैं समझता हूं क्रूरता की सारी हदें जिसने भी किया उसने पार कर दी। मैं लगातार लोकल एडमिनिस्ट्रेशन के टच में हूं, चाहे वह एसपी साहब हैं या दूसरे अधिकारी गण हैं। आज सुबह भी मेरी मुख्यमंत्री से बात हुई और उन्होंने पूर्ण विश्वास दिलाया कि हमें न्याय देंगे और ऐसा सबक सिखाएंगे कि आगे से कोई ऐसी घिनौनी हरकत करने की जरूरत ना कर सके। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, चाहे अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा हो या व्यक्तिगत रूप से तन-मन-धन से इस मामले में हमेशा की तरह मैं समाज के साथ खड़ा हूं”।

रेवाड़ी : कार और टैंकर की टक्कर में दो युवकों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *