रेवाड़ी
रेवाड़ी शहर के पास बाइपास नेशनल हाइवे-11 पर गांव खरसानी के निकट एक कार और पानी के टैंकर की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि टैंकर का चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। दरअसल, रेवाड़ी जिले के गांव खरखड़ी निवासी मंजीत (24) और नितेश (23) दोनों आपस में दोस्त थे। दोनों मंगलवार की देर शाम करीब साढ़े 6 बजे आई-20 कार में सवार होकर रेवाड़ी शहर में शॉपिंग करने के लिए निकले थे। करीब 7 बजे दोनों रेवाड़ी-जैसलमेर हाइवे के आउटर बाइपास स्थित खरसानी पहुंचे तो सामने से पानी का एक टैंकर आ रहा था। टैंकर चालक ने बगैर इंडीकेटर दिए अपने वाहन को मोड दिया, जिसकी वजह से आई-20 कार टैंकर से सीधे जा टकराई। हादसे में मंजीत और नितेश दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद रामपुरा थाना के अधीन आने वाली भाड़ावास गांव पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने दोनों के शव को कब्जे में लिया और फौरन अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक दोनों युवक अपने परिवार में इकलौते चिराग थे।