हरियाणा बीजेपी के सांसदों ने PM मोदी से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Spread the love

दिल्ली

मानसून सत्र के दौरान हरियाणा के BJP सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। मुलाकात करने वालों में पांचों लोकसभा सांसदों के अलावा तीन राज्यसभा सांसद भी शामिल हैं। सांसदों ने प्रधानमंत्री के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है। संसद भवन परिसर में हुई इस मुलाकात में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर और राव इंद्रजीत सिंह एक साथ नजर आए। सांसदों ने प्रधानमंत्री के साथ देश और हरियाणा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर और बीजेपी के सहयोग से सांसद बने कार्तिकेय शर्मा ने X पर पोस्ट भी डाली। दरअसल, सांसदों के साथ संवाद की प्रक्रिया के तहत पीएम ने ये मुलाकात की है। पीएम मोदी अलग-अलग राज्यों के सांसदों से सत्र के दौरान मुलाकात करते रहे हैं। बता दें कि हरियाणा में इस बार बीजेपी को 10 में से पांच लोकसभा सीटों का नुकसान हुआ है।करनाल से मनोहर लाल, गुरुग्राम में राव इंद्रजीत सिंह, फरीदाबाद से कृष्णपाल गुर्जर, भिवानी-महेंद्रगढ़ से चौधरी धर्मबीर, कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल ही जीत दर्ज कर पाएं, जबकि पांच प्रत्याशी चुनाव में हार गए। प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान इन पांच लोकसभा सांसदों के अलावा हरियाणा से राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, कृष्णलाल पंवार और बीजेपी के समर्थन से राज्यसभा सांसद बने कार्तिकेय शर्मा मौजूद रहे। PM से मुलाकात के बाद कार्तिकेय शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट की है। इसमें उन्होंने लिखा, आज संसद भवन में ‘विकसित भारत’ संकल्प के प्रणेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से हरियाणा भाजपा संसदीय दल के साथ भेंट कर मार्गदर्शन प्राप्त किया’। इसी पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा, हरियाणा के संपूर्ण विकास के लिए सदैव संकल्पित रहने वाले प्रधानमंत्री जी ने अपना बहुमूल्य समय हमें प्रदान किया। इसके लिए उनका सहृदय आभार। इसी तरह की पोस्ट करनाल से सांसद और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल ने भी की। उन्होंने X पर लिखा-आज संसद भवन में प्रधानमंत्री जी से हरियाणा बीजेपी संसदीय दल के साथ भेंट की। विभिन्न विषयों पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। हरियाणा में इसी साल अक्टूबर तक विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनावी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। गृहमंत्री अमित शाह 18 दिन के अंदर दो बार हरियाणा का दौरा कर चुके हैं।

दिग्विजय चौटाला का CM पर कटाक्ष, बोले : मुख्यमंत्री नायब सैनी अन मैच्योर बातें करते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *