पानीपत
आज पानीपत ग्रामीण हलके के प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय जैन ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत गोपाल कॉलोनी,भारत नगर और न्यू रमेश नगर में जनसभाओं को संबोधित किया और अपने लिए लोगों से जन समर्थन की अपील की जनसभाओं को संबोधित करते हुए जैन ने कहा है कि मैंने बीजेपी में मान सम्मान न मिलने के कारण पार्टी से इस्तीफा देकर के कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है और अब मैं घर-घर जाकर के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कांग्रेस पार्टी का गुणगान करूंगा ,उन्होंने कहा है कि हरियाणा में आने वाली सरकार कांग्रेस पार्टी की होगी और चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा तरक्की की राह पर बढ़ेगा ,जैन ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार की जनता विरोधी नीतियों को हमारी सरकार आने पर उखाड़ फेंकेंगे उन्होंने पानीपत ग्रामीण के मौजूदा विधायक व मंत्री महिपाल ढांडा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने पिछले 10 वर्ष के कार्यकाल में जनता के लिए कोई कार्य नहीं किया उन्होंने सिर्फ अपने रिश्तेदारों, मित्र प्यारों का ही भला किया है ,किसी भी गरीब आदमी की कोई सुनवाई उनके कार्यकाल में नहीं हुई उनका जनता से कोई भी सरोकार नहीं है अब चुनाव नजदीक आने पर वह खुले दरबार के नाम पर ढोंग कर रहे हैं पानीपत ग्रामीण हलके की जनता को ऐसे ढोंगी विधायक पर अब कोई विश्वास नहीं है ,अबकी बार हलके की जनता परिवर्तन के मूड में है और कांग्रेस की सरकार चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में बनेगी, इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए युवा नेता राजपाल सैनी ने कहा है कि विजय जैन एक समाजसेवी व्यक्ति है और सच्चे मन का इंसान है अबकी बार बाहरी कॉलोनी के लोग भाई विजय जैन को विधायक बनाकर के पानीपत ग्रामीण में परिवर्तन लाने का कार्य करेंगे ,सैनी ने कहा है कि ऐसे समाजसेवी व्यक्ति का ग्रामीण हल्के से चुनाव लड़ना हमारे लिए एक बड़े सौभाग्य की बात है ,और अबकी बार 36 बिरादरी भाई विजय जैन के साथ है जो की आने वाले चुनाव में उनको भारी बहुमत से जीता करके चंडीगढ़ भेजने का काम करेगी ! इस अवसर पर धर्मपाल प्रजापत, दिलबाग पाल ,जय भगवान उपाध्याय, सीरिया बैरागी, कृष्णा बैरागी, नरेश वाल्मीकि ,धर्मवीर वाल्मीकि ,डॉक्टर महेंद्र ,अनिल मित्तल ,राजवीर कश्यप, पुर्व सरपंच रामचंद्र काबड़ी , शिवकुमार फौजी, राजू ,कृष्णा, कपूर सिंह व अन्य सम्मानित कालोनी वासी मौजूद रहे.