नॉन स्टॉप नहीं, फुल स्टॉप हरियाणा होना चाहिए बीजेपी का नारा- सचिन कुण्डू

Spread the love

पानीपत

पानीपत ग्रामीण से कांग्रेस नेता सचिन कुण्डू का कहना है कि बीजेपी को अपने ‘नॉन स्टॉप हरियाणा’ के नारे को बदलकर ‘फुल स्टॉप हरियाणा’ कर लेना चाहिए। क्योंकि इस सरकार ने 10 साल में प्रदेश में निवेश, औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन, खिलाड़ियों के सम्मान, फसलों के दाम, शिक्षा व स्वास्थ्य तंत्र विस्तार पर फुल स्टॉप लगाने का काम किया है। बीजेपी सरकार में अगर कुछ नॉन स्टॉप है तो वो बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, नशा और युवाओं का पलायन है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान प्रदेश में एक स्वास्थ्य विश्वविद्यालय, 6 मेडिकल कॉलेज, एम्स और कैंसर इंस्टिट्यूट जैसे बड़े संस्थान बने। साथ ही 641 नए ग्रामीण अस्पताल सीएचसी और पीएचसी बने। लेकिन बीजेपी ने सत्ता में आते ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे इस कार्य पर फुल स्टॉप लगा दिया और प्रदेश में कोई भी बड़ा स्वास्थ्य संस्थान नहीं बनाया।शिक्षा के क्षेत्र में कांग्रेस ने 12 नए सरकारी विश्वविद्यालय, केंद्रीय विश्वविद्यालय, 154 पॉलिटेक्निक कॉलेज, 56 आईटीआई, 4 इंजीनियरिंग कॉलेज, राजीव गांधी एजुकेशन सिटी, बाबासाहेब अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी और लगभग ढाई हजार सरकारी स्कूल बनाए। इसी तरह कांग्रेस सरकार के दौरान हरियाणा में ट्रिपल आईटी, आईआईएम, आईएचएम, आईआईटी एक्सटेंशन, एम्स, एनआईडी, एनआईएफटी, एफडीडीआई, निफ़्टम, आईईसीए, एनसीआई, टूल रूम, जीसीएनईपी, सीआईपीईटी जैसे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय शिक्षण संस्थान हरियाणा में आए। लेकिन बीजेपी ने 2014 में सत्ता संभालते ही प्रदेश में विस्तार ले रहे शिक्षा तंत्र पर भी फुल स्टॉप लगा दिया और 5000 स्कूलों को बंद कर दिया।

कांग्रेस सरकार के दौरान सिर्फ शिक्षा विभाग में एक लाख से ज्यादा और तमाम सरकारी विभागों में 2 लाख से ज्यादा नौकरियां दी गईं। लेकिन बीजेपी ने कौशल निगम और अग्निवीर जैसी योजनाएं लागू करके प्रदेश की पक्की नौकरियों पर भी फुल स्टॉप लगा दिया। आज हरियाणा में 2 लाख से ज्यादा पक्के पद खाली पड़े हुए हैं।सचिन कुण्डू ने बताया कि कांग्रेस सरकार के दौरान प्रदेश में 6 नई आईएमटी बनी और मारुति, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, रिलायंस, होंडा, आईओसी, पैनासोनिक, योकोहामा व डेंसो जैसे बड़े उद्योग प्रदेश में स्थापित हुए। लेकिन बीजेपी ने प्रदेश के इस औद्योगिक विकास पर भी फुल स्टॉप लगा दिया और यहां से उद्योग पलायन करने लगे। बिजली के क्षेत्र में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कांग्रेस ने 5 पावर प्लांट ( 4 थर्मल और एक न्यूक्लियर प्लांट) स्थापित किए। लेकिन बीजेपी ने बिजली उत्पादन में लगातार आगे बढ़ रहे हरियाणा की रफ्तार पर भी अपना फुल स्टॉप लगा दिया और 10 साल के कार्यकाल में एक यूनिट बिजली उत्पादन नहीं किया। कुण्डू ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान 81 किलोमीटर मेट्रो लाइन हरियाणा में आई और लगभग 250 किलोमीटर नई रेलवे लाइन बनी व मंजूर हुई। मेट्रो और रेलवे लाइन लगातार प्रदेश में तेजी से विस्तार ले रही थी। लेकिन बीजेपी को ने इसके ऊपर भी फुल स्टॉप लगा डाला और 10 साल में एक ईंच भी मेट्रो या रेलवे लाइन आगे नहीं बढ़ाई। इसी तरह बीजेपी ने कांग्रेस द्वारा शुरू की गई गरीब, एससी और ओबीसी परिवारों को सौ-सौ गज के लिए मुफ्त प्लाट आवंटन की सबसे कल्याणकारी योजना पर भी फुल स्टॉप लगाया है। क्रीमी लेयर की लिमिट को 8 से घटकर 6 लाख करके इस सरकार ने ओबीसी आरक्षण पर, कांग्रेस की ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति व नौकरियों में खिलाड़ियों के लिए 3 प्रतिशत आरक्षण को बंद करके बीजेपी ने खिलाड़ियों के भविष्य पर भी फुल स्टॉप लगाया है। यहां तक कि फैमिली आईडी के जरिए गरीबों के राशन, बुजुर्गों की पेंशन, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल के जरिए किसानों की एमएसपी और प्रदेश को बदमाशों व गैंगस्टरों की शरणस्थली बनकर बीजेपी ने आम आदमी की जिंदगी पर भी फुल स्टॉप लगाने का काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *